सेना ने पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

सेना ने पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू। सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “आज लगभग 10 बजे, सेना के सतर्क जवानों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ व्यक्तियों की …

जम्मू। सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “आज लगभग 10 बजे, सेना के सतर्क जवानों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। वे लोग नियंत्रण रेखा को पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

ये भी पढे़ं- भाजपा भारी बहुमत से गुजरात में जीत दर्ज कर सरकार बनाएगी: नड्डा

प्रवक्ता के अनुसार सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा जिन्होंने जवानों पर गोलियां चलाईं। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल से दो एके-47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य साजोसामान भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान अभी जारी है और इलाके में तलाशी ली जा रही है।

ये भी पढे़ं- यूक्रेन संघर्ष ने राजनीतिक रूप से लाभ उठाने की गुंजाइश बढ़ा दी है: जयशंकर

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें क्या बोली पुलिस
प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े, लगाए नारे
अयोध्या: डोभियारा गांव में तांत्रिक की गला काटकर हत्या, कमरे में खुल से लथपथ पड़ा था शव, इलाके में सनसमी
प्रयागराज: वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’