बहराइच: बाढ़ पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन

बहराइच: बाढ़ पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन

बहराइच, अमृत विचार। बलहा विकास खंड के ग्राम ललकपुर के ग्रामीण गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने आवास के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ पीड़ित होने के बाद भी हमारा राशन किट दूसरे गांव के लोगों को बांट दिया गया है। जिले के बलहा विकास खंड के …

बहराइच, अमृत विचार। बलहा विकास खंड के ग्राम ललकपुर के ग्रामीण गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने आवास के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ पीड़ित होने के बाद भी हमारा राशन किट दूसरे गांव के लोगों को बांट दिया गया है।

जिले के बलहा विकास खंड के ग्राम पंचायत ललकपुर गांव के लोग गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। गांव निवासी जिमीदार, गोविंद, सुनीता, लेखपाल यादव, गीता देवी समेत अन्य ने डीएम कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि एक माह पूर्व उनके गांव में बाढ़ आई थी। जिसके चलते काफी नुकसान हुआ था। इसके लिए एसडीएम और हल्का लेखपाल लेखपाल को सूचना दी गई। लेकिन नुकसान के बाद भी सभी को राहत सहायता नहीं दी गई।

ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव की राहत सामग्री दूसरे गांव के लोगों को बांट दिया गया है। प्रदर्शन के बाद सभी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय को सौंपा। इस दौरान सलमा, राकेश कुमार, असलम, रेशमी, गीता देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-Video: ED को CM सोरेन की चुनौती, कहा- आओ और अरेस्ट करो, झारखंडियों से डरते को क्या?