नैनीताल: कई आरोपों में सम्मलित अरोपी रवि कुमार की जमानत याचिका खारीज

नैनीताल: कई आरोपों में सम्मलित अरोपी रवि कुमार की जमानत याचिका खारीज

नैनीताल, अमृत विचार। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय चौधरी ने मैक्स लाइफ इश्योरेंस के एजेंट के रूप में एक लाख 98 हजार से अधिक आनलाइन ठगी के आरोपी रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र मकान की जमानत याचिका खारीज कर ली है। रवि कुमार निवासी नंबर-508 हर्ष विहार गली नंबर-29 दिल्ली पर धारा 302, 201, 120 …

नैनीताल, अमृत विचार। प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय चौधरी ने मैक्स लाइफ इश्योरेंस के एजेंट के रूप में एक लाख 98 हजार से अधिक आनलाइन ठगी के आरोपी रवि कुमार पुत्र सुरेंद्र मकान की जमानत याचिका खारीज कर ली है। रवि कुमार निवासी नंबर-508 हर्ष विहार गली नंबर-29 दिल्ली पर धारा 302, 201, 120 बी व 34 आइपीसी के तहत दर्ज गंभीर मामले दर्ज है।

डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि 31 मई 2022 को रामनगर में ऊषा सिंह पत्नी सतनाम सिंह निवासी ग्राम कल्लनपुर, टांडा पीरूमदारा ने कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई। अरोप है कि छह अप्रैल 2015 को मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की बीमा पॉलीसी खरीदी थी। 22 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल आयी, उसने अपना नाम सोनाली आहूजा बताया।

कहा कि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस से बोल रही हूं। आपकी पिछली तीन किश्त बकाया है। जिसकी धनराशि एक लाख 48 हजार से अधिक बताकर जमा करने को कहा, ऊषा के कहने पर उन्होंने मेल भेज दी, इसके बाद ऊषा ने पंजाब नेशनल बैंक रामनगर शाखा से चैक आरटीजीएस कर दिया। सोनाली आहूजा अपने मोबाइल से अपडेट करती रही। उसने अपने सीनियर से भी कई बार बात कराई।

मार्च की प्रीमियम बकाया 49,592 रुपये जमा करने हैं, 15 मार्च 2022 को चेक से पैसा भेज दिया गया। इसी बीच मैक्स कंपनी से किसी दूसरे नंबर से कॉल आई कि आपकी चार किस्त अवशेष है, मैंने उनको बताया कि पूरा पैसा जमा है, उन्होंने कहा नहीं है, तब बैंक में फोन किया तो पता चला कि एक्सिस बैंक का जो खाता मैक्स लाइफ इश्योरेंस का बताया गया था, वह किसी मनीष कुमार के नाम से फैजाबाद का बताया गया है।

वह किसी रवि नाम से दिल्ली का है, मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है। वादी ने कहा कि रजत शर्मा को सोनाली आहूजा ने अपना सीनियर बताया। जिससे मेरी कई बार बात हुई। 30 मार्च 2022 को पुलिस चौकी पीरूमदारा को दी गयी थी। अभियुक्त को बैंक खाते की डिटेल के माध्यम से 11 सितंबर 09.2022 को बैंक कॉलोनी तिराहा जेल रोड दिल्ली से गिरफ्तार किया।

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग