आगरा: ताजमहल की सुरक्षा में लगी सेंध, गेट पार कर अंदर घुसी कार
आगरा, अमृत विचार। विश्वप्रसिद्ध स्मारक ताजमहल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां ताजमहल के पूर्वी गेट में सुरक्षा को धता बताकर एक कार घुस गई। ऐसा होते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने कार को घेर लिया। जिसके बाद ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। सुरक्षाबलों ने …
आगरा, अमृत विचार। विश्वप्रसिद्ध स्मारक ताजमहल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। यहां ताजमहल के पूर्वी गेट में सुरक्षा को धता बताकर एक कार घुस गई। ऐसा होते ही सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने कार को घेर लिया। जिसके बाद ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। सुरक्षाबलों ने कार और आसपास की सघन तलाशी ली है। सूत्रों के अनुसार मौजूदा समय में सुरक्षा एजेंसियां कार के ड्राइवर से पूछताछ कर रही हैं। और उसकी इस हरकत की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें-बरेली: शहाबुद्दीन बाेले- इस्लामिक शिक्षा को खत्म करना चाहती है असम सरकार