खटीमा: वैभव एवं संपत्ति कर नोटिस मिलने से भड़के व्यापारी

खटीमा: वैभव एवं संपत्ति कर नोटिस मिलने से भड़के व्यापारी

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के टनकपुर हाइवे पर स्थित चकरपुर कस्बे के व्यापारियों ने जिला पंचायत पर कस्बे में कोई सुविधा उपलब्ध न कराने पर रोष जताया। आरोप लगाया कि बिना सुविधा दिए अब वैभव एवं संपत्ति कर के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। उन्होंने तत्काल इस समस्या का निदान न होने पर उग्र …

खटीमा, अमृत विचार। क्षेत्र के टनकपुर हाइवे पर स्थित चकरपुर कस्बे के व्यापारियों ने जिला पंचायत पर कस्बे में कोई सुविधा उपलब्ध न कराने पर रोष जताया। आरोप लगाया कि बिना सुविधा दिए अब वैभव एवं संपत्ति कर के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। उन्होंने तत्काल इस समस्या का निदान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
बता दें कि वर्तमान में चकरपुर कस्बे का बाजार अब फेलता जा रहा है, लेकिन जिला पंचायत की ओर से व्यापारियों व बाजार में आने वाले लोगों के लिए एक शौचालय तक की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है।

व्यापार मंडल निरंतर जिपं से सुविधा की मांग उठाता रहता है। मंगलवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी महामंत्री नवल किशोर पांडेय के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला पंचायत के राजस्व निरीक्षक देवेंद्र कुमार से वार्ता की और रोष जताया। उन्हेांने कहा कि सुविधा के नाम पर कुछ नहीं और लाइसेंस शुल्क के साथ ही अब वैभव एवं संपत्ति कर के लिए नोटिस भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सन्नाटा रहने से व्यापारी अभी तक उबर नहीं पा रहे हैं।

इस मामले में वार्ता की गई और समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष व महामंत्री के साथ कोषाध्यक्ष हरीश कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, शुभम पटवा, भगत सिंह, भूपेश जोशी, कैलाश ऐर, नंद लाल शर्मा, सूरज वर्मा, अमित वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

बरेली में हाईवे यात्रा अब महंगी, टोल पर 5 से 30 रुपये तक का इजाफा
बरेली: मुख्यमंत्री के दौरे के लिए अधिकारियों की तैयारियों में तेजी, सड़क किनारे चल रहे विकास कार्य
LPG का घटा रेट, महंगा हुआ टोल, क्रेडिट कार्ड से लेकर UPI और इनकम टैक्स तक आज से बदल गया सबकुछ, ये हैं 15 बड़े बदलाव
झारखंड: 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, इंजन के उड़े चिथड़े, दो की मौत
मथुरा में बेखौफ खनन माफिया: एसडीएम, खनन अधिकारी और पुलिस टीम को ट्रक से कुचलने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: एयरफोर्स इंजीनियर हत्‍याकांड का आरोपी गिरफ्तार, लूट की इरादे से सफाईकर्मी के बेटे ने की थी हत्या