HBD VVS Laxman: आज है Very Very Special का जन्मदिन, जानिए लक्ष्मण की खास इनिंग्स
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज 48 साल के हो गए हैं। उन्होंने भारत को कई यादगार जीत दिलाई। लेकिन, 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट (ईडन गार्डन्स ) में फॉलोऑन खेलते हुए 281 रन की पारी ने उन्हें ‘वेरी वेरी स्पेशल’ बल्लेबाज बना दिया। वीवीएस लक्ष्मण की यह पारी पूरे टेस्ट …
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण आज 48 साल के हो गए हैं। उन्होंने भारत को कई यादगार जीत दिलाई। लेकिन, 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट (ईडन गार्डन्स ) में फॉलोऑन खेलते हुए 281 रन की पारी ने उन्हें ‘वेरी वेरी स्पेशल’ बल्लेबाज बना दिया। वीवीएस लक्ष्मण की यह पारी पूरे टेस्ट इतिहास की बेहतरीन पारियों में शुमार है। लेकिन, लक्ष्मण अपने 16 साल के टेस्ट करियर का टर्निंग प्वाइंट अपने पहले टेस्ट शतक को मानते हैं। फिलहाल, वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी की प्रमुख की भूमिका निभा रहे हैं।
वीवीएस लक्ष्मण ने सिडनी में जमाया था पहला टेस्ट शतक
सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत ने 33 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे, तब सलामी बल्लेबाज लक्ष्मण का साथ देने सौरव गांगुली मैदान पर उतरे। इस साझेदारी ने विकेट गिरने की रफ्तार को धीमा किया। गांगुली 25 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन लक्ष्मण के साथ बहुमूल्य 58 रन जोड़े। आखिरकार लक्ष्मण आठवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 198 गेंदों में 167 रनों की पारी के बावजूद वह भारत की हार बचा नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया ने वह सिडनी टेस्ट मैच पारी और 141 रनों से जीता।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने 11,119 इंटरनेशनल रन बनाए, जिनमें से 3,173 रन (दो दोहरे शतकों के साथ) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहे। लक्ष्मण (2434) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। लेकिन, सच्चाई तो यह है कि कंगारुओं के खिलाफ अभूतपूर्व 281 रनों की पारी ने उन्हें मशहूर बना दिया। उस पारी से पहले महज 28 का टेस्ट एवरेज रखने वाले लक्ष्मण ने बेदाग दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के 16 टेस्ट मैचों के विजय रथ को रोका था। राहुल द्रविड़ (180 रन) की लक्ष्मण के साथ फॉलोऑन पारी के दौरान 376 रनों की पार्टनरशिप यादगार रही।
वीवीएस लक्ष्मण ने 2012 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच
1996 में टेस्ट तो 1998 में भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले लक्ष्मण ने आखिरी इंटरनेशनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर 2012 में खेला था। 1992 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले वीवीएस का करियर चमकते सूरज सा रहा। भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले, इसमें उन्होंने क्रमश : 8781 और 2338 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है। वहीं, वनडे मैचों में लक्ष्मण ने 6 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण का जन्म आज ही के दिन एक नवंबर साल 1974 में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद स्थित एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सत्यभामा और मां का नाम शांताराम है। लक्ष्मण के माता-पिता पेशे से डॉक्टर हैं। लक्ष्मण देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपनी शुरूआती शिक्षा हैदराबाद स्थित लिटिल फ्लावर हाई स्कूल से प्राप्त की। उन्होंने मेडिकल में उच्च शिक्षा हासिल की, लेकिन चिकित्सा में व्यवसाय में मन नहीं लगने और खेल के प्रति ज्यादा रुझान होने की वजह से उन्होंने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाना शुरू किया।
ये भी पढ़ें : ‘आप देख रहे हो ना साईं बाबा’, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द