वीडियो वायरल : खुदाई के वक्त चंद सेंकेड में भरभराकर गिरी दीवार

वीडियो वायरल : खुदाई के वक्त चंद सेंकेड में भरभराकर गिरी दीवार

अमृत विचार, मेरठ । जिले में एक पैलेस की दीवार चंद सेंकेड में जमीदोज हो गई। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तो उस वक्त इमारत में कोई नहीं था। लिहाजा किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। बता दें कि दीवार इतनी जल्दी तलबे में तब्दील हुई कि कोई भी इसमें दब …

अमृत विचार, मेरठ । जिले में एक पैलेस की दीवार चंद सेंकेड में जमीदोज हो गई। गनीमत रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तो उस वक्त इमारत में कोई नहीं था। लिहाजा किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

बता दें कि दीवार इतनी जल्दी तलबे में तब्दील हुई कि कोई भी इसमें दब सकता था। बता दें कि इस घटना का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है, लेकिन वायरल हो रहे वीडियो की पुष्ठि अमृत विचार नहीं कर रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो सरधना क्षेत्र का है। जहां दीवार ढाहने से एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। क्षेत्र के कुमार पैलेस के पास खुदाई का काम चल रहा था, यहां तालाब खुदाई हो रही थी। खुदाई के कारण पैलेस की दीवार में अचानक दरार आ गई और यह दरार धीरे-धीरे बढ़ती गई।

जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया। और फिर पूरी दीवार भरभराकर गिर गई। चंद सेकेंडों में 10 फुट ऊंची दीवार धराशायी हो गई। सूत्रों की मानें तो, पैलेस की दीवार में अंदर से पक्का प्लास्टर था मगर बाहरी हिस्से में ईंटों पर प्लास्टर नहीं था। खुदाई के कारण चिनाई दरकने लगी। दीवार अचानक कमजोर पड़ने लगी और दरार आ गई। पूरी दीवार में लंबी दरार आने से दीवार कमजोर होकर गिर पड़ी।

यह भी पढ़ें- उन्नाव : जमीनी विवाद में दो पक्षों में संघर्ष 4 घायल, वीडियो वायरल

ताजा समाचार

कानपुर सेंट्रल के प्लेटफार्मों पर तैनात रहेगी क्यूआरटी, महाकुंभ पर श्रद्धालुओं की करेगी सुरक्षा, बनेंगी आठ टीमें
अयोध्या: व्हीलचेयर संचालकों से रंगदारी वसूलने वाले साधु पर केस दर्ज
फतेहपुर में दो लाखों की चोरी का खुलासा: दो शातिर गिरफ्तार, माल बरामद, CCTV कैमरे से पांच दिन में मिली सफलता
कानपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान: पीरोड में बुलडोजर ने अवैध अतिक्रमण हटाया, पुलिस फोर्स मौजूद रहा
बाराबंकी: नौसेना के पूर्व अधिकारी का कुत्ता लापता, सुरक्षा एजेंसी और गार्ड के खिलाफ FIR दर्ज
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-अब मैं खुशियों का लुत्फ उठाना चाहूंगा