बरेली में एम्स बनेगा, प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया- सीएम योगी

बरेली में एम्स बनेगा, प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया- सीएम योगी

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार दोपहर त्रिशूल एयरफोर्स परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। जिले के दो मंत्रियों के साथ सांसद-विधायकों ने एक स्वर में बरेली में एम्स बनाने की पुरजोर मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि बरेली में एम्स बनेगा। …

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार दोपहर त्रिशूल एयरफोर्स परिसर में जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा की। जिले के दो मंत्रियों के साथ सांसद-विधायकों ने एक स्वर में बरेली में एम्स बनाने की पुरजोर मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि बरेली में एम्स बनेगा। उनकी ओर से एम्स के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्यवाही होगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने दी 12 वर्ष कैद, जानें पूरा मामला

एम्स बनाने के लिए दूरी मानक नहीं है। राज्य सरकार की ओर से बरेली में एम्स मंजूर है। एयरफोर्स परिसर में मुख्यमंत्री ने जिले के विकास कार्यों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने मल्टी स्पेशलिस्ट 300 बेड हॉस्पिटल में डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ के साथ संसाधनों की कमी की बात रखी। इस पर सीएम ने कमिश्नर से डाक्टर समेत अन्य संसाधनों के संबंध में प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।

हॉस्पिटल में संसाधन और विशेषज्ञों की कमी को दूर कराया जाएगा। कमिश्नर ने मंडल में चार बड़ी गोशालाएं खोले जाने की तैयार से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस पर गोशालाओं का शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिये। योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित पशुओं के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि घुमंतू पशुओं से किसानों को परेशानी नहीं होना चाहिए।

पशुओं को सड़कों से हटाएं और उन्हें गोशाला में रखें। समीक्षा बैठक में आईजी रेंज रमित शर्मा, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश चौरसिया, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के साथ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम बोले- रबर फैक्ट्री की जमीन की अड़चनें कराएं दूर, पैरवी तेज करें
मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रशासनिक अफसरों से कहा कि रबड़ फैक्ट्री से जुड़े बाम्बे हाईकोर्ट में विचाराधीन केस की पैरवी में तेजी लाएं। जल्द से उसका निस्तारण कराएं। मुख्यमंत्री के बरेली से जाने के बाद कमिश्नर संयुक्ता समद्दार पूरी टीम के साथ रबर फैक्ट्री की जमीन की स्थिति देखने के लिए फतेहगंज पश्चिमी पहुंची। देर शाम तक उन्होंने रबर फैक्ट्री की जमीन से संबंधित सभी दस्तावेजों की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोर्ट में पैरवी तेज कर जल्द से जल्द इसका निस्तारण कराएं।

2011 के अनुपात से आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कत
भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री को 2011 के अनुपात से आयुष्मान कार्ड बनने में आ रही दिक्कतों को बताया। नेताओं ने कहा कि 2011 के अनुपात का फिर से आकलन हो, ताकि वास्तविक लोगों के आयुष्मान कार्ड बन सके। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला केंद्र से संबंधित है, इस मुद्दे को कैबिनेट की बैठक में रखकर चर्चा करेंगे। जरूरत पर वैधानिक राय भी ली जाएगी।

हर घर नल योजना से करें लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने ”हर घर नल” योजना के तहत सभी घरों में नवीन जल कनेक्शन पर जोर दिया। कहा कि पूरे बरेली मंडल में योजना के तहत सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाए। एमएलसी महाराज सिंह ने बताया कि जल जीवन योजना की प्रगति मुख्यमंत्री ने जानी तो पता चला कि सब जगह भूमि आवंटित हो गई हैं। आठ-नौ पंचायतों में भूमि को लेकर समस्या है। इसे जल्द दूर कराने के निर्देश दिए।

क्राइम कंट्रोल और पशु तस्करों पर कार्रवाई से मुख्यमंत्री संतुष्ट
एयरफोर्स परिसर में मुख्यमंत्री ने एडीजी राजकुमार से पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। जिस पर एडीजी ने कहा कि बरेली के सभी जिलों में क्राइम कंट्रोल है। पशु तस्कर और भू माफिया की प्रॉपर्टी जब्त कर नीलामी की कार्रवाई शुरू की जा रही है। पशु तस्करों पर पुलिस कार्रवाई से मुख्यमंत्री संतुष्ट नजर आए।

30 नवम्बर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करें नगर निगम और लोनिवि
पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अधिकारियों को 30 नवंबर तक मुख्यमंत्री ने गड्ढा भरने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गड्ढा होने से सड़कों की गुणवत्ता खराब हो रही हैं। दुर्घटनाएं भी बढ़ती हैं। हर हाल में सड़कों को 30 नवंबर तक गड्ढामुक्त करें। पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के अफसरों की जिम्मेदारी है कि वह निर्माण संबंधित सभी परियोजनाओं और सड़कों के गड्ढामुक्त करने के लिए प्रभावी ढंग से अभियान चलाएं।

यह भी पढ़ें- बरेली: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारियां, महिला ने दिया बच्चे को जन्म