रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र में दो पक्षों में चले लाठी डंडे

रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र में दो पक्षों में चले लाठी डंडे

रुद्रपुर, अमृत विचार। रम्पुरा क्षेत्र खेड़ा कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर खूनी संघर्ष हो गया। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है। जानकारी के अनुसार सोमवार की …

रुद्रपुर, अमृत विचार। रम्पुरा क्षेत्र खेड़ा कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर खूनी संघर्ष हो गया। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर भी सौंपी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह वार्ड 18 खेड़ा कॉलोनी में एक पक्ष और दूसरे पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बाद में दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडों व धारदार हथियारों के साथ आमने-सामने आ गए और संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी मां के घर से अपने घर जा रहा। आरोप है कि रास्ते में फरीद ने अपने भाई समेत अन्य लोगों के साथ घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। साथ ही धारदार हथियारों से भी हमला करने का आरोप लगाया। उधर, दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि वह पहले पक्ष के लोग एक धार्मिक स्थल की भूमि पर कब्जा कर रहे। आरोप है कि उसके द्वारा विरोध किया तो उसके घर में घुस कर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर धारदार हथियारों से लैस थे। मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है।