लौह पुरुष के आदर्शों पर चलकर देश की अखंडता बनाये रखें: मंडलायुक्त

अयोध्या। लौह पुरुष की जयंती पर मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने आयुक्त सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुये राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा को पढ़ा। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की …
अयोध्या। लौह पुरुष की जयंती पर मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने आयुक्त सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुये राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा को पढ़ा। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलकर देश की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाये रखना है।
इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन सुनील कुमार शुक्ला, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी सहित आयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के राष्ट्रीय एकता को अक्षुण रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम कानून व्यवस्था समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: घंटाघर के कोनों की उखड़ी ईंटों पर सीएम की नजर गई तो होगी मुसीबत- मंडलायुक्त