ICC T20 World Cup : इंजरी की जद में आए दिनेश कार्तिक, क्या बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?

ICC T20 World Cup : इंजरी की जद में आए दिनेश कार्तिक, क्या बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?

नई दिल्ली। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस हार के साथ-साथ एक और झटका लगा है। इस मुकाबले में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक इंजरी की जद में आ गए। इसके चलते दिनेश कार्तिक को मुकाबले के दौरान ही …

नई दिल्ली। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस हार के साथ-साथ एक और झटका लगा है। इस मुकाबले में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक इंजरी की जद में आ गए। इसके चलते दिनेश कार्तिक को मुकाबले के दौरान ही मैदान छोड़ना पड़ा। कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली। अब कार्तिक का बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है।

दिनेश कार्तिक को पीठ में यह तकलीफ साउथ अफ्रीकी पारी के 15वें ओवर में हुई। उस ओवर की समाप्ति के बाद दिनेश कार्तिक काफी दर्द में दिखाई दिए और उन्होंने अपनी पीठ पकड़ा हुआ था। इसके बाद फिजियो मैदान पर आए लेकिन कार्तिक की पीठ में तकलीफ कम नहीं हुई और वह फिजियो के साथ ही पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने बाद में पुष्टि की कि कार्तिक की पीठ में चोट लगी है। उन्होंने कहा,‘‘ उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका
अब भारत को सुपर-12 में अपना अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है। ऐसे में कार्तिक शायद इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। हालांकि, यदि वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेलते हैं तो ऋषभ पंत उनकी जगह लेने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs SA T20 WC 2022 : खराब फील्डिंग, फ्लॉप बैटिंग…साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?

 

ताजा समाचार

VIDEO : अक्षरा सिंह की फिल्म 'अक्षरा' रिलीज, फौजी-शिक्षिका के फर्ज और जिम्मेदारी पर आधारित है Movie
मुरादाबाद : उपभोक्ता को परेशान कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी, तीन महीने से बिल संशोधन करने के नाम पर मांगे 6 हजार रुपये
बदायूं: दोहरे हत्याकांड से सहमे लोग, चारपाई पर सो रही दादी और नातिन की सिर कुचलकर हत्या
1978 में पति-पत्नी की हत्या कर दंगाईयों ने जला दिये थे शव, इंसाफ तो दूर...मुकदमा भी दर्ज नहीं हुआ
लखनऊ विश्वविद्यालय का बीबीए पाठ्यक्रम देश में टॉप पर, देश में मिला 22 वां स्थान
नवविवाहित जोड़ों को मिलेगी शगुन किट, जानें कब होगी अभियान की शुरुआत