अयोध्या: सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी! ग्रामीणों ने कहा- बिना डामर हटाए बिछा दी गई गिट्टी
अयोध्या, अमानीगंज। जिले के अमानीगंज विकास खंड के अमरगंज से नागीपुर होते हुए बहादुरगंज संपर्क मार्ग तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। सड़क की …
अयोध्या, अमानीगंज। जिले के अमानीगंज विकास खंड के अमरगंज से नागीपुर होते हुए बहादुरगंज संपर्क मार्ग तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। सड़क की स्थिति को लेकर लोगों का कहना है कि सड़क का निर्माण के लिए पुराने डामर को तो तोड़ दिया गया लेकिन उसे हटाया नहीं गया बल्कि उसी के ऊपर गिट्टी डाल दी गई।
क्षेत्र के कटैया भादी गांव के निवासी व राहगीरों का आरोप है कि प्रधानमंत्री ग्राम्य सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण तीन महीने से चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य में मानक का कहीं भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण सड़क की दशा बहुत ही खराब हो गई है। सड़क निर्माण के लिए पहले जो पुराने डामर से सड़क बनी थी उसे तोड़ा गया लेकिन डामर को हटाया नहीं गया बल्कि उसी पर गिट्टी बिछा दी गई है।
गिट्टी बिछाने के बाद जब से काम चल रहा है सिर्फ एक बार गिट्टी को दबाया गया है ऊपर से कम रेता डाला गया है गिट्टी पूरी तरह से उखड़ जा रही है गिट्टी पर रोड रोलर न चलने के कारण सड़क धंसने की शंका बनी है। जब प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के जेई विन्ध्यादीन पाल का है कहना वायरल वीडियो के आधार पर कमेटी बना दी गई है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डीएम की पाठशाला में शिक्षकों को मिला मूलमंत्र