बरेली: सैफई में 10 हजार मीटर दौड़ में काजल ने जीता कांस्य

बरेली: सैफई में 10 हजार मीटर दौड़ में काजल ने जीता कांस्य

बरेली, अमृत विचार। 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सैफई में आयोजित द्वितीय यूपी स्टेट एथलेटिक प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका 23 वर्ष) में काजल चक्रवर्ती ने 10 हजार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतकर बरेली का नाम रोशन किया है। इस दौरान जिला एथलेटिक संघ के सचिव साहिबे आलम ने बताया कि वह इससे …

बरेली, अमृत विचार। 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक सैफई में आयोजित द्वितीय यूपी स्टेट एथलेटिक प्रतियोगिता (बालक एवं बालिका 23 वर्ष) में काजल चक्रवर्ती ने 10 हजार मीटर की दौड़ में कांस्य पदक जीतकर बरेली का नाम रोशन किया है। इस दौरान जिला एथलेटिक संघ के सचिव साहिबे आलम ने बताया कि वह इससे पहले भी विश्वविद्यालय व प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुकी हैं। काजल गांव लाडपुर रिठौरा की उभरती हुई खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया संगठन का विस्तार

उनके पिता नंदराम मजदूरी करते हैं एवं माता लीलावती आशा वर्कर हैं। उनके पदक प्राप्त करने पर जिला एथलेटिक संघ, बरेली के अध्यक्ष मुजाहिद हसन खां, हरीश अरोड़ा, एडवोकेट नंद किशोर, सुमित मौर्य, दिनेश गुप्ता, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव आदि ने काजल एवं उनके एथलेटिक कोच साहिबे आलम को बधाई दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में डॉक्टरों का टोटा, व्यवस्थाएं प्रभावित