बहराइच: दूसरे की फोटो लगवाकर बनवाया केसीसी, आरोपी का स्केच जारी

बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर थाना क्षेत्र के सोमई गौड़ी गांव निवासी युवक की फोटो लगाकर अज्ञात ने बैंक से केसीसी बनवाने के बाद 2.4 लाख रुपए निकाल लिया। पीड़ित के पत्र पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू …
बहराइच, अमृत विचार। मोतीपुर थाना क्षेत्र के सोमई गौड़ी गांव निवासी युवक की फोटो लगाकर अज्ञात ने बैंक से केसीसी बनवाने के बाद 2.4 लाख रुपए निकाल लिया। पीड़ित के पत्र पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की स्केच जारी कर तलाश शुरू कर दी है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिखडिया सुमईगौढी निवासी संतराम पुत्र भरोसे ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पत्र दाखिल कर आरोप लगाया था कि उनके स्थान पर किसी दूसरे ब्यक्ति ने शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से अपना फोटो लगाकर उनके नाम से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लिया। इसके बाद केसीसी कार्ड से फर्जीवाड़ा कर दो लाख,4 हजार 190 रुपए निकाल लिए।
तीन वर्ष पूर्व हुए मामले में थाने पर शिकायत करने के बाद भी उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोतवाली नगर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का निर्देश दिया था। कोर्ट के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस ने तत्कालीन बैंक आफ इण्डिया के मैनेजर के खिलाफ आईपीसी की धारा 419 ,420, 467, 468, 471 का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
वहीं संदिग्ध आरोपी की तीन साल बाद कोतवाली नगर पुलिस ने आज स्केच जारी कर धोखाधड़ी मुकदमे मे वांछित की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल शैलेश कुमार सिंह ने बताया स्केच के द्वारा आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: दो दिवसीय जोहार महोत्सव का शुभारंभ, बिखरे संस्कृति के रंग