बिजनौर: शराब पीने को रुपये नहीं दिए तो मां को पीटकर मार डाला

बिजनौर: शराब पीने को रुपये नहीं दिए तो मां को पीटकर मार डाला

चांदपुर/बिजनौर, अमृत विचार। जिस मां ने नौ महीने अपनी कोख में रखकर जन्म दिया, पाल-पोस-कर बड़ा किया उस बेटे ने चंद पैसों की खातिर अपनी माँ की जान ले ली। बिजनौर जिले की तहसील चांदपुर के गांव लेनपुरी में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने अपनी मां को डंडों से पीटकर मौत …

चांदपुर/बिजनौर, अमृत विचार। जिस मां ने नौ महीने अपनी कोख में रखकर जन्म दिया, पाल-पोस-कर बड़ा किया उस बेटे ने चंद पैसों की खातिर अपनी माँ की जान ले ली। बिजनौर जिले की तहसील चांदपुर के गांव लेनपुरी में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक ने अपनी मां को डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।

बताया जाता है कि 25 वर्षीय देवेंद्र सैनी पुत्र स्वर्गीय भारत सैनी अविवाहित है। देवेंद्र का अपनी मां समुन्द्रा देवी 65 वर्ष के साथ शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान देवेंद्र सैनी ने अपनी मां के सिर पर डंडों से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी देवेंद्र सैनी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस की पूछताछ में देवेन्द्र ने अपराध कबूल कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त देवेन्द्र सैनी शराब पीने का आदी हैं। वह आए दिन अपनी मां से पैसों के लिए झगड़ा करता रहता था। गुरुवार की देर शाम को मां बेटे में शराब के लिए पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। देर रात देवेन्द्र ने अपनी मां के सिर में डंडा मार दिया। जिससे सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। दोषी देवेन्द्र सैनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही हैं। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया एवं प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल की जांच पड़ताल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मां को मारकर कमरे में सो गया
देवेन्द्र ने मां के सिर पर डंडों से वार किए और कमरे में जाकर सो गया। इसी दौरान मां की मौत हो गई। गांव वालों ने घर में जाकर देखा और देवेन्द्र को कमरे में बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। गांववालों ने बताया कि मृतका का एक और बेटा जयराम सैनी धोलनपुर गांव में रहता है जो खबर मिलने पर घर पहुंचा। पुलिस ने जयराम सैनी की तहरीर पर ही मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : युवक बॉयफ्रेंड से करना चाहता था शादी, परिवार वालों के विरोध करने पर खाया जहर