बाराबंकी: राजस्व वसूली को लेकर सख्त हुआ प्रशासन, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

बाराबंकी, अमृत विचार। जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान लक्ष्य के अनुरूप वसूली ना होने पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभाग अध्यक्षों को सत्य चेतावनी दी। आगाह किया कि राजस्व वसूली में शिथिलता भारी पड़ सकती है। इस दौरान उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब की बिक्री रोकने …
बाराबंकी, अमृत विचार। जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने शुक्रवार को राजस्व वसूली की समीक्षा की। इस दौरान लक्ष्य के अनुरूप वसूली ना होने पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभाग अध्यक्षों को सत्य चेतावनी दी। आगाह किया कि राजस्व वसूली में शिथिलता भारी पड़ सकती है। इस दौरान उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा परिवहन विभाग को वसूली कम पाए जाने पर सख्त हिदायत दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से लें और विशेष रुचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि क्रमशः परिवहन विभाग, श्रम प्रवर्तन विभाग, खनन की वसूली लक्ष्य से कम है।
बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग की वसूली कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने वसूली में तेजी लाकर शत-प्रतिशत वसूली के निर्देश दिये। तथा उन्होने डग्गामार बसों पर पर रोक लगाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जनपद के बड़े बकायदारों को सूचीबद्ध करके शत-प्रतिशत वसूली करायी जाए। आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर अवैध नकली शराब रोकने के लिए कार्यवाही की जाए। जिसकी नियमित मॉनिटरिंग उप जिला अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
वन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि प्रायः देखा गया है कि पेड़ काटने की परमीशन में काफी शिथिलता बरती जाती है, जिससे लोग काफी परेशान होते हैं। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि पेड़ काटने की परमिशन को नियमित नियमानुसार जारी किए जाए।
ये भी पढ़ें-कलमबंद हड़ताल : उच्चाधिकारियों से नाराज पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने भी हुंकार