कमिश्नर की बैठक : नए बस स्टाप से होगा बसों का संचालन, पुराने में खड़े होंगे टेंपो

कमिश्नर की बैठक : नए बस स्टाप से होगा बसों का संचालन, पुराने में खड़े होंगे टेंपो

अमृत विचार, चित्रकूट। मंडलायुक्त आरपी सिंह ने शुक्रवार को जिले के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि जल्द ही नए बसस्टाप से बसों का संचालन होगा। पुराने बस स्टैंड में टेंपो-टैक्सी खड़े होंगे। कमिश्नर …

अमृत विचार, चित्रकूट। मंडलायुक्त आरपी सिंह ने शुक्रवार को जिले के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि जल्द ही नए बसस्टाप से बसों का संचालन होगा। पुराने बस स्टैंड में टेंपो-टैक्सी खड़े होंगे। कमिश्नर ने जिला खनिज अधिकारी को अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में मंडलायुक्त ने नए खनन पट्टे तत्काल कराने के निर्देश दिए, जिससे लक्ष्य के अनुरूप वसूली कराई जा सके। अधिकारियों से कहा कि मंत्री समूह द्वारा प्रतिमाह बैठक तथा निरीक्षण के बाद जो अपेक्षाएं की जाती हैं, संबंधित विभाग उनको पूरा अवश्य करें। निर्देशों का अनुपालन अवश्य कराया जाए। उन्होंने डीएम को मंदाकिनी के पुनरुद्धार पर प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने परियोजना प्रबंधक जल निगम को जलजीवन मिशन के काम तय समयसीमा में कराने व सही समय पर काम न कराने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रथम चरण की घरौनी का वितरण किया जा रहा है। द्वितीय चरण के लिए सर्वे शुरू हो गया है।

कमिश्नर ने एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला से कहा कि किसी भी दशा में अवैध टेंपो टैक्सी का संचालन नहीं होना चाहिए। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार आदि अधिकारी मौजूद रहे।

फर्जी बिल लगाने पर करें कार्रवाई

कमिश्नर ने प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित को पौधरोपण का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों से कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी गोवंश की जियो टैगिंग तत्काल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भूसा किराये में जो ग्राम पंचायतें फर्जी बिल बाउचर लगाकर भुगतान करा रही हैं, उनकी जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

बरगढ़ में लगेंगी कई कंपनियां

जिलाधिकारी ने बताया कि बरगढ़ क्षेत्र में दो तीन कंपनियां लगने जा रही है जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। मंडलायुक्त ने अपर जिलाधिकारी तथा उप जिलाधिकारियों से कहा कि बाढ़ व अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उनका मुआवजा दिलाएं तथा प्रचार-प्रसार भी कराया जाए। उप निदेशक कृषि राजकुमार से फसलों के नुकसान के सर्वे की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : जयपुर-अजमेर के लिए लग्जरी एसी बसों का संचालन जल्द होगा शुरू

ताजा समाचार

मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें
CWC की बैठक के बाद बोली कांग्रेस, पाकिस्तान ने रची पहलगाम हमले की साजिश, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन
पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को लगा गहरा धक्का: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल
कानपुर में उधारी मांगने पर दी जिंदा जलाने की धमकी: बोला- ज्यादा शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा
जौनपुर: थाने में युवक की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई, प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर
Kanpur: रिवाह बाए तनिष्क की शानदार वेडिंग ज्वेलरी, मेकिंग चार्जेस पर खरीदारों को मिल रही विशेष छूट