मुरादाबाद : PNG गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग, मची अफरा-तफरी

मुरादाबाद : PNG गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग, मची अफरा-तफरी

मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी में गैस पाइपलाइन में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को शहर के कटघर थाना क्षेत्र में पीएनजी की पाइपलाइन में लीकेज से आग लग गई। रिहायस के बीचोबीच आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। दमकल वाहन आग की लपटों पर काबू पाने की …

मुरादाबाद,अमृत विचार। पीतल नगरी में गैस पाइपलाइन में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को शहर के कटघर थाना क्षेत्र में पीएनजी की पाइपलाइन में लीकेज से आग लग गई। रिहायस के बीचोबीच आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। दमकल वाहन आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है। हादसे में फिलहाल कोई हताहत नहीं है।

मुख्य फायर अफसर मुकेश कुमार के मुताबिक शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कटघर के करूला स्थित रहमतनगर गली नंबर तीन में एमएस पेट्रोल पंप से चंद कदम की दूरी पर नाले के समीप आग की लपटें उठ रही हैं। रिहायस के बीच गैस पाइप लाइन में आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग हरकत में आ गया। दमकल के चार वाहन साथ लेकर मुख्य फायर अफसर मौके पर पहुंचे। दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ। इस बीच मुख्य फायर अफसर ने उस कंपनी से संपर्क साधने की कोशिश भी की, जो शहर में घरों में गैस की आपूर्ति पाइप लाइन के जरिए करती है।

सीएफओ ने बताया कि सूचना देने के आधे घंटे बाद भी कंपनी से कोई रिस्पांस नहीं मिला। ऐसे में आग पर काबू पाने की कोशिश लगातार विफल हो रही हैं। घटनास्थल के आसपास के लोगों को आगाह कर दिया गया है। घटना स्थल पर सामान्य लोगों की आवाजाही रोक दी गई है। आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : डीआरएम कार्यालय से रेल अधिकारी का लैपटॉप चोरी, जांच में जुटी पुलिस