अमेरिका के एक मकान में लगी आग, आठ लोगों की मौत…हत्या की आशंका

अमेरिका के एक मकान में लगी आग, आठ लोगों की मौत…हत्या की आशंका

ब्रोकन एरो (अमेरिका)। अमेरिका के टुल्सा इलाके में एक मकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस हत्या के कोण से इस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्वी टुल्सा से 20 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा के एक रिहायशी इलाके ब्रोकन एरो में गुरुवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना …

ब्रोकन एरो (अमेरिका)। अमेरिका के टुल्सा इलाके में एक मकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस हत्या के कोण से इस मामले की जांच कर रही है। दक्षिण-पूर्वी टुल्सा से 20 किलोमीटर दूर ओकलाहोमा के एक रिहायशी इलाके ब्रोकन एरो में गुरुवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली। ब्रोकन एरो पुलिस ने बताया कि हत्या के इरादे से आग लगाए जाने की आशंका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने इससे जनता को कोई आसन्न खतरा होने से इनकार किया।

पुलिस प्रवक्ता इथान हटचिन्स ने बताया कि अपराध स्थल का दृश्य जटिल है, इसलिए अभी कोई अन्य सूचना नहीं दी जा रही है। हटचिन्स ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि इस मकान में आठ लोगों का परिवार रहता था, जिसमें दो वयस्क और छह बच्चे शामिल थे, लेकिन मृतकों की ठीक तरीके से शिनाख्त नहीं हो पाई है। कैटलिन पावर्स नाम की एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ बाहर जा रही थी, तभी उसने अपने घर के पास धुआं उठते हुए देखा और घटना का पता लगाने के लिए रुक गई।

पावर्स ने कहा, ‘‘जब मैं नजदीक गई तो मैंने मकान की छत से धुआं निकलते देखा।’’ पावर्स ने बताया कि दो पुरुष और एक महिला मकान के सामने खड़े थे। उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति सामने के दरवाजे से एक महिला को घसीटकर बाहर लाते हुए दिखा था और वह महिला अचेत नजर आ रही थी।

ये भी पढ़ें : उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, जानिए संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा?

ताजा समाचार

Kanpur में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: कई दिनों से घर से लापता था, पेड़ पर लटकता मिला शव
केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल हो जाट समुदाय
मुरादाबाद : मौसम के बदले मिजाज से आलू की फसल में बीमारी का खतरा, जिला कृषि अधिकारी ने खेतों का किया निरीक्षण
Moradabad News : प्रेम शंकर शर्मा ने मुरादाबाद में रखी थी प्रखर राष्ट्रवादी राजनीति की नींव
Moradabad : लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले कुंदरकी के भाजपा विधायक रामवीर सिंह, क्षेत्र के 17 संपर्क मार्गों की मरम्मत कराने की मांग
ग्रामीण भारत महोत्सव: सरकार एमएसएमई क्षेत्र के लिए 100 करोड़ रुपये तक की नई ऋण गारंटी योजना जल्द करेगी शुरू