बरेली: निकाय चुनाव में सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में बसपा

बरेली: निकाय चुनाव में सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में बसपा

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब बहुजन समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लग गई है। बसपा सुप्रीमो भी पूरे दमखम के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ने की बात कह चुकी हैं। आला कमान के निर्देश पर बड़े नेताओं ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। स्थानीय स्तर पर चुनाव लड़ाने के …

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब बहुजन समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में लग गई है। बसपा सुप्रीमो भी पूरे दमखम के साथ नगर निकाय चुनाव लड़ने की बात कह चुकी हैं। आला कमान के निर्देश पर बड़े नेताओं ने भी सक्रियता बढ़ा दी है। स्थानीय स्तर पर चुनाव लड़ाने के लिए चेहरों की तलाश की जा रही है। शुक्रवार को बरेली में बसपा की मंडलीय समीक्षा बैठक होगी, जिसमें सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व विधायक एवं पश्चिमी यूपी संयोजक इमरान मसूद भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: किला में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान, पुराने शहर में 2 घंटे की कटौती

निकाय चुनाव भले ही स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हों मगर बसपा इमरान मसूद व अन्य मुस्लिम चेहरों के सहारे मुस्लिम वोटरों को साधने की पूरी तैयारी में है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियां बसपा ने नगर निकाय चुनावों की दस्तक से ही शुरू कर दी है। पार्टी दलित-मुस्लिम वोट जोड़-तोड़ के सहारे बाजी अपने हाथ में करने को मैदान में उतरेगी। 2017 में बसपा ने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा था। समर्थित उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

महापौर की दौड़ में बसपा समर्थित उम्मीदवार मोहम्मद यूसुफ पिछले चुनाव में चौथे नंबर पर रहे थे। बसपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह ने बताया कि इस बार पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रही है। निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर पूर्वाह्न 11 बजे पार्टी के मंडल कार्यालय तुलसी नगर में मंडलीय समीक्षा बैठक होगी। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली, नगीना सांसद गिरीश चंद जाटव, सूरज सिंह, यशपाल सिंह, ब्रह्म स्वरूप सागर, लक्ष्मी नारायण सागर के अलावा जोन व मंडल के सभी पदाधिकारी, चारों जिलों के जिलाध्यक्ष, सभी विधानसभा सचिव एवं विधानसभा कमेटियां उपस्थित रहेंगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे बिजली कर्मचारी और अधिकारी

 

ताजा समाचार

कन्नौज में तेज रफ्तार कार खड़ी ट्राली में घुसी: एक की मौत व तीन घायल, मृतक की फरवरी माह में होनी थी शादी
बढ़ते शारीरिक तनाव के कारण खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट से दूर हो सकते हैं : एलन डोनाल्ड
बरेली के इस किसान ने विदेश में छोड़ी छाप, खेती सीखने सात समुंदर पार से आ रहे लोग
उन्नाव में किसानों की संघर्षमयी कहानी: ट्रांसगंगा सिटी में भूमि अधिग्रहण और मुआवजे का संघर्ष...राज्य सरकार से भी लगाई गुहार
Sultanpur News : किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Kanpur: 'धार्मिक चित्र साजिश के तहत बनाए जाते'...चित्रकार अशोक भौमिक का बयान छोड़ गया कई सवाल