कोयंबटूर विस्फोट मामले में केंद्र सरकार का हस्तक्षेप, NIA को सौंपी जांच

कोयंबटूर विस्फोट मामले में केंद्र सरकार का हस्तक्षेप, NIA को सौंपी जांच

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने कोयंबटूर में एक मंदिर के पास पिछले दिनों हुए विस्फोट के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को हुए विस्फोट के मामले में एनआईए से जांच कराने की …

नई दिल्ली।  केंद्र सरकार ने कोयंबटूर में एक मंदिर के पास पिछले दिनों हुए विस्फोट के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को हुए विस्फोट के मामले में एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी।

ये भी पढ़ें:-कोयंबटूर धमाका मामले में एक और आरोपी समेत छह गिरफ्तार, तलाश जारी

विस्फोट में एक इंजीनियर की मौत हो गयी थी। एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोयंबटूर विस्फोट मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है। तमिलनाडु सरकार ने कहा कि जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की सिफारिश करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि इसमें ‘राज्य के बाहरी तत्वों की संलिप्तता है और ‘संभवत: अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े हैं।

कोयंबटूर में एक मंदिर के पास रविवार को एक कार में विस्फोट हो गया था जिसमें दो गैस सिलेंडर रखे थे। कार को 29 वर्षीय इंजीनियर जमीशा मुबीन चला रहा था। विस्फोट उस वक्त हुआ था जब मुबीन इस कार से मंदिर के पास से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर एक पुलिस जांच चौकी से बचने की कोशिश की थी।

पुलिस ने मुबीन से संपर्क में रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर बम विस्फोट के बाद 2019 से एनआईए की नजर थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था।

ये भी पढ़ें:-अपराधों से निपटना केंद्र और राज्यों की सामूहिक जिम्मेदारी: अमित शाह

 

ताजा समाचार

बाराबंकी: सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित है भाजपा, राष्ट्र सर्वोपरि- बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी   
लखीमपुर में एसपी की तड़के जांच में खुली पोल, ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 9 पुलिसकर्मी
कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
बलियाः पत्रकार ने मांगी रंगदारी! , मामला दर्ज
हनुमान जन्मोत्सव 2025: जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भव्य श्रृंगार और पूजा-अर्चना की हैं मदिरों में खास तैयारिया
महंगाई की मार झेल रही 100 करोड़ की आबादी, पेट्रोल, डीजल और रसोई सब कुछ है महंगा, बोले- युवा कांग्रेस अध्यक्ष