धनतेरस : बाजार में इस बार भी दिखी चांदी के सिक्के की धमक, दम से बिके चमचमाते बर्तन

अमृत विचार, बांदा । धनतेरस की बाजार में इस बार भी चांदी का सिक्का दम से चला। सस्ते होने के कारण लोगों ने पुराने चांदी के सिक्कों के साथ नए चांदी के सिक्के खरीदे। इसके अलावा बर्तनों की बाजार में भी भारी भीड़ रही। धनतेरस की बाजार में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। देर रात …
अमृत विचार, बांदा । धनतेरस की बाजार में इस बार भी चांदी का सिक्का दम से चला। सस्ते होने के कारण लोगों ने पुराने चांदी के सिक्कों के साथ नए चांदी के सिक्के खरीदे। इसके अलावा बर्तनों की बाजार में भी भारी भीड़ रही। धनतेरस की बाजार में सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। देर रात तक कई बार जाम की स्थिति बनी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सिपाहियों ने खूब पसीना बहाया।
प्रकाश पर्व दीपावली की शुरुआत शनिवार को धनतेरस के त्योहार के साथ हो गई। इस दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है, लेकिन बाजार में सारे उत्पादों पर महंगाई डायन की काली छाया दिख रही है। सोना-चांदी भी खासा महंगा है। ऐसे में ज्यादातर लोगों ने चांदी के सिक्के पर ही दांव लगाना मुनासिब समझा।
लोगों ने सस्ते स्टील के बर्तन खरीदकर त्योहार की औपचारिकता निभाई। हालांकि बाजार में लोगों की भीड़ कम नहीं हुई। पुराने चांदी के सिक्कों में जॉर्ज किंग और रानी विक्टोरिया को लोग ढूंढते रहे। यह सिक्का इस वर्ष 850 रुपए में बिका। उधर बर्तनों की बाजार में चमचमाते स्टील और पीतल के बर्तन दम से बिके। चमचमाते बर्तनों की चकाचौंध में ग्राहकों ने भी खूब उत्साह दिखाया। हालांकि स्टील के दाम पिछले वर्ष की तुलना में तकरीबन 20 फीसदी बढ़े हैं। पीतल के बर्तनों को ज्यादातर ग्रामीणों ने पसंद किया।
शनिवार को धनतेरस पड़ने से फीका रहा बाजार
धनतेरस को बाजार में कुछ न कुछ खरीदने का चलन बहुत पुराना है, लेकिन शनिवार को यह त्योहार पड़ने के कारण लोग खरीददारी से कतरा रहे हैं। मान्यता है कि शनिवार को लोहे या किसी धातु से बनी वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसे में धनतेरस का बाजार कुछ फीका नजर आ रहा है।
वहीं धनतेरस की तिथि शनिवार की शाम चार बजे के बाद शुरू हो रही है, इसलिए लोगों की भीड़ बाजार में शाम के समय ही अधिक निकली, जबकि दिन के समय बाजार में कमोवेश सन्नाटा पसरा रहा और दुकानदार अपनी लकदक सजी हुई दुकानों में ग्राहकों की आमद का इंतजार ही करते रहे।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: धनतेरस पर बाजार में रौनक, महंगाई के बावजूद जमकर खरीदारी कर रहे लोग