नैनीताल: राज्यस्तरीय संस्थान के अधिकारी से पत्र लिखकर मांगी 50 करोड़ की रंगदारी

नैनीताल: राज्यस्तरीय संस्थान के अधिकारी से पत्र लिखकर मांगी 50 करोड़ की रंगदारी

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय संस्थान के एक उच्च अधिकारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, जिसमें संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर अभद्रता व 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। मामले की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू …

नैनीताल, अमृत विचार। नगर के प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय संस्थान के एक उच्च अधिकारी से 50 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है, जिसमें संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर अभद्रता व 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपये की डिमांड की गई। मामले की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संस्थान के उच्चाधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया है कि शुक्रवार को उन्हें कार्यालय में रजिस्टर्ड स्पीड पोस्ट से एक पत्र प्राप्त हुआ। जो न्यायालय के ही उच्च पदासीन अधिकारी को संबोधित है। पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उच्च पदासीन अधिकारी की जान की एवज में 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपयों की मांग की गई है।

पत्र भेजने वाले का नाम और पता भी दर्ज है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। कोतवाली पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्र प्रेषक आईजुनार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 386, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, इस पत्र को शरारती तत्वों की ओर से भेजे जाने की चर्चा भी है।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू