बांदा: शांति पाठ और हवन-पूजन कर दी गई स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि

बांदा, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। ज़िला कार्यालय और एकलव्य महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने शांति पाठ व हवन-पूजन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें …
बांदा, अमृत विचार। पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। ज़िला कार्यालय और एकलव्य महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों ने शांति पाठ व हवन-पूजन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें छात्र राजनीति का बड़ा पैरोकार बताया।
बिजलीखेड़ा स्थित ज़िला कार्यालय और शहर सीमा से जुड़े दुरेड़ी गांव स्थित एकलव्य महाविद्यालय में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजा कृष्णकांत तिवारी ने आचार्य के रूप में शांति पाठ व हवन-पूजन कराया। प्रबंधिका शकुंतला निषाद, छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी और प्राचार्य प्रकाशचंद्र समेत तमाम छात्र-छात्राओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कुंड में आहुतियां देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की।
जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव और वरिष्ठ नेता ओमनारायण विदित ने व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि वास्तव में पूर्व सीएम देश की राजनीति में ग्रामीण भारत व किसानों के सच्चे प्रतिनिधि थे। छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पूरे जीवनकाल में गरीब और किसानों के लिए संघर्ष करते रहे।
वह प्रदेश में छात्र राजनीति के सबसे बड़े पैरोकार थे। प्राचार्य ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्रित्व काल में जूनियर स्कूलों को अनुदानित करते हुए शिक्षकों के जीवन स्तर को सुधारने का काम किया था। इस मौके पर प्रियांशु गुप्ता, राजन सिंह, सनथ सिंह, शब्दशरण श्रीवास्तव, डा.ओमप्रकाश, वेद प्रकाश गुप्ता, बीएल वर्मा, संजय कुशवाहा, महेश निषाद, बिट्ठल स्वामी वाजपेई, रामकिशोर निषाद, संजय राजपूत, जयनारायण, राकेश समेत बीएड व डीएलएड छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-हमीरपुर: अपहरण व दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को सात साल की सजा, अदा करना होगा जुर्माना