रुद्रपुर: ड्यूटी पर नदारद मिले पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई

रुद्रपुर: ड्यूटी पर नदारद मिले पुलिस कर्मियों पर की कार्रवाई

रुद्रपुर, अमृत विचार। ड्यूटी से नदारद पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एसएसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही लापरवाही न बरतने चेतावनी दी है। दीपावली त्योहार के मद्देनजर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह और शाम मुख्य चौराहों में गश्त, चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया था, जिससे यातायात …

रुद्रपुर, अमृत विचार। ड्यूटी से नदारद पुलिस कर्मियों के विरुद्ध एसएसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। साथ ही लापरवाही न बरतने चेतावनी दी है। दीपावली त्योहार के मद्देनजर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह और शाम मुख्य चौराहों में गश्त, चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया था, जिससे यातायात व्यवस्था सुगमता से चल सके।

इसके परिपेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर द्वारा 18 अक्टूबर को ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को चेक किया गया तो उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, विपुल जोशी, दिनेश परिहार, भूपेंद्र, अनुराग सिंह व उमेश रजवार अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध एसएसपी ने एलडब्लूपी की कार्यवाही के निर्देश दिये है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।