‘केडी- द डेविल’ का टीजर रिलीज, फिल्म में एक्टर ध्रुव सरजा की है मुख्य भूमिका

‘केडी- द डेविल’ का टीजर रिलीज, फिल्म में एक्टर ध्रुव सरजा की है मुख्य भूमिका

मुंबई। अभिनेता ध्रुव सरजा की आने वाली फिल्म केडी- द डेविल का टीजर लांच कर दिया गया है। केवीएन प्रोडक्शंस ने अपने अगले प्रोजेक्ट #केडी- द डेविल के ग्रैंड टाइटल टीज़र को बंगलौर में लॉन्च किया। टीज़र की खासियत यह है कि फिल्म में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स ने …

मुंबई। अभिनेता ध्रुव सरजा की आने वाली फिल्म केडी- द डेविल का टीजर लांच कर दिया गया है। केवीएन प्रोडक्शंस ने अपने अगले प्रोजेक्ट #केडी- द डेविल के ग्रैंड टाइटल टीज़र को बंगलौर में लॉन्च किया। टीज़र की खासियत यह है कि फिल्म में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स ने आवाज दी है। निर्देशक प्रेम ने खुद कन्नड़ संस्करण को आवाज दी है, जबकि संजय दत्त, विजय सेतुपति और मोहनलाल ने क्रमशः हिंदी, तमिल और मलयालम संस्करणों को आवाज दी है। टीज़र में ध्रुवा सरजा द्वारा निभाए गए कुख्यात ‘काली’ के पहले लुक को दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:-अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु का गाना ‘जय श्री राम रिलीज’, दीवाली के बाद सिनेमाघरों में देगी दस्तक

निर्देशक प्रेम ने कहा कि जहां अच्छाई है, वहां बुराई भी है। उदाहरण के लिए, जब राम थे, रावण भी मौजूद था। फिल्म में इसी तरह की लाइनें हैं। फिल्म न केवल एक खूनी कहानी है बल्कि इसकी एक रोमांटिक और मोरल लाइन भी है। यह फिल्म केजीएफ और पुष्पा से बिल्कुल अलग है। ध्रुवा सरजा ने कहा कि संजय दत्त एक महान अभिनेता हैं। केडी टीज़र विजुअली स्ट्रॉन्ग है लेकिन यह पारिवारिक दर्शकों के लिए है।

मैं इस फिल्म को लेकर कॉन्फिडेंट हूं कि दर्शक इस निश्चितरूप से पसंद करेंगे। संजय दत्त ने कहा कि मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्सहित हूं, फ़िल्म से जुड़ी टीम और केवीएन प्रोडक्शन के ढेर सारी शुभकामनाएं। मुझे लगता है मैं और भी साउथ इंडियन फिल्म में काम करनेवाला हूं, इसलिए प्रेम सर और केवीएन प्रोडक्शन के फिल्म से जुड़े सारे लोगों का शुक्रगुजार हूं।

ये भी पढ़ें:-Sport Action में दिखेंगे विद्युत-अर्जुन और जैकलीन, इस फिल्म में एक साथ आएंगे नजर

ताजा समाचार

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अस्थियां यमुना नदी में की गईं विसर्जित, एक जनवरी को होगा अखंड पाठ का आयोजन
Gonda News: कौड़िया एसएचओ लाइन हाजिर, धानेपुर एसओ का तबादला
Bareilly: हनीट्रैप गिरोह की एक और सदस्य रीना सागर गिरफ्तार, मर्दों का बनाती थीं नग्न वीडियो, फिर ब्लैकमेल
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल ने भाजपा पर मतदाता सूची में छेड़छाड़ का लगाया आरोप, कहा- 'ऑपरेशन लोटस’ अब मेरे निर्वाचन क्षेत्र तक पहुंच गया
New Year 2025 को लेकर सड़कों पर उतरी कानपुर पुलिस: ब्रेथ एनालाइजर से हो रही जांच, शराब पीकर न चलाएं वाहन
Tennis : अगर नतीजे नहीं आए तो टेनिस को अलविदा कह देंगी नाओमी ओसाका, जानिए क्या बोलीं?