2 दिन बाद शुरू होगी 300 किमी. से ज्यादा रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, जानें डिटेल्स

2 दिन बाद शुरू होगी 300 किमी. से ज्यादा रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, जानें डिटेल्स

मुंबई। अल्ट्रावियोलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी नई Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक के बारे में नई डिटेल्स जारी की है। अल्ट्रावॉयलेट F77 दिवाली के दिन यानी कि 24 नवंबर को लॉन्च होगी। हालांकि, इस बाइक की बुकिंग दिवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक 10,000 रुपये देकर इस …

मुंबई। अल्ट्रावियोलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपनी नई Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक के बारे में नई डिटेल्स जारी की है। अल्ट्रावॉयलेट F77 दिवाली के दिन यानी कि 24 नवंबर को लॉन्च होगी। हालांकि, इस बाइक की बुकिंग दिवाली के एक दिन पहले 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इच्छुक ग्राहक 10,000 रुपये देकर इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने यह भी कहा कि ई-बाइक के लिए पहला एक्सपीरियंस जोन बैंगलोर होगा। इलेक्ट्रिक बाइकमेकर का दावा है कि यह ईवी काफी हल्के फ्रेम के साथ आएगी, जो बेहतर हैंडलिंग प्रोवाइड करेगा। मोटरसाइकिल निर्माता ने यह भी दावा किया कि अल्ट्रावॉयलेट F77 का मोटर माउंट पहले की तुलना में 30 प्रतिशत हल्का हो गया है, जिससे बाइक में एक अच्छी स्टेबिलिटी देखने को मिलती है।

यह बाइक अन्य इलेक्ट्रिक बाइकों से काफी अलग होने वाली है। ग्राहकों को इसका लुक बहुत पसंद आने वाला है। इस बाइक में आपको एक अपडेटेड बैटरी पैक मिलता है, जो एक पैकेज में एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के कॉम्बिनेशन का दावा करता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस बाइक के ट्रांसमिशन को रिफाइन किया गया है। इसमें अपडेटेड स्विंगआर्म है, जो बेहतर राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है।

ये भी पढ़ें :  Netflix का पासवर्ड शेयर करना पड़ेगा भारी, यूजर्स को देना होगा अतिरिक्त चार्ज!

यह बाइक लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आएगी। अल्ट्रावायलेट का दावा है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बैटरी पैक में पहले की तुलना में ज्यादा एनर्जी डेनसिटी होगी। इसके परिणामस्वरूप अधिक बिजली उत्पादन होता है और साथ ही साथ रेंज में भी काफी सुधार होता है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज पर कम से कम 307 किमी. की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि एल्युमीनियम केसिंग के अंदर यह बैटरी पैक किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर सबसे बड़ा है। यह सुरक्षा और पैसिव एयर कूलिंग के 5 लेवल के साथ आता है।

ईवी निर्माण कंपनी ने पहले दावा किया था कि उसने पिछले पांच वर्षों में रिसर्च और डेवलपमेंट के माध्यम से बाइक और उसके सभी कंपोनेंट्स को विकसित किया है। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि बाइक 190 देशों से कम से कम 70,000 प्री-लॉन्च बुकिंग प्राप्त करेगी। मोटरसाइकिल के तीन वेरिएंट्स एयरस्ट्राइक, लेजर और शैडो में उपलब्ध होने की उम्मीद है, जैसा कि कंपनी ने पहले संकेत दिया था।

ये भी पढ़ें : Xiaomi ने Airtel से मिलाया हाथ, यूजर्स ऐसे करें 5G Plus का इस्तेमाल

ताजा समाचार