अयोध्या: राम की पैड़ी का सांसद व महापौर ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

अयोध्या: राम की पैड़ी का सांसद व महापौर ने किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव की भव्यता में कोई कमी न रहे इसे लेकर जनप्रतिनिधि भी बेहद गंभीर हैं। गुरुवार को सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने राम की पैड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देंखी और खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव को …

अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव की भव्यता में कोई कमी न रहे इसे लेकर जनप्रतिनिधि भी बेहद गंभीर हैं। गुरुवार को सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेताओं ने राम की पैड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देंखी और खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव को अब दो ही दिन शेष बचे हैं, ऐसे में राम की पैड़ी पर साफ-सफाई से लेकर कहीं कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार व भाजपा संगठन पूरी तरह से जुटा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार दीपोत्सव में शामिल होने जा रहे हैं, इसलिए तैयारियां ऐसी होनी चाहिए कि 2022 का दीपोत्सव यादगार हो जाए। वहीं महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सभी घाटों पर साफ-सफाई का बारीकि से देखा और खामियां मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई।

उन्होंने कहा कि दीपोत्सव को कुछ दिन बचे हैं, अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दें। उन्होंने कहा कि जो भी कमियों को हो उसे निर्धारित समयावधिक तक पूरा करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस बार का दीपोत्सव बहुत ही भव्य और अलौकिक होने जा रहा है। इस अवसर पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, नगर निगम के अधिकारी व स्थानीय प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-US ने रूसी सेना को प्रौद्योगिकी सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क का किया पर्दाफाश