एमपी की राह पर चला यूपी, अब होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में, जानें प्रवेश की तिथि

एमपी की राह पर चला यूपी, अब होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में, जानें प्रवेश की तिथि

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राह पर अब उत्तर प्रदेश भी चल पड़ा है। अब यूपी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। इस पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग …

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राह पर अब उत्तर प्रदेश भी चल पड़ा है। अब यूपी में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। इस पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कुछ पुस्तकों की हिंदी में अनुवाद कर लिया गया है। आगामी साल से प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में इन विषयों के सिलेबस हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे।

वहीं सूबे के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार यूपी में मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में शुरू करवा रही है। इसके लिए कुछ किताबों को हिंदी में प्रिंट करवा दिया गया है और इसके लिए गठित कमेटी लगातार काम कर रही है।

Image

बता दें कि उत्तर प्रदेश में केवल मेडिकल ही नहीं इंजीनियरिंग की भी पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी। गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश के एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने के बाद ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर विचार करना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं इस मामले पर उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग भी बीते कई महीनों से इस पर काम शुरू कर दिया है। एमपी में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए लॉन्च किए गए किताबों को भी यूपी में यूज करने की बात कही जा रही है। हालांकि कुछ विषयों पर यहां हिंदी में किताबें लिखी भी जा चुकी हैं। विभाग उनकी गुणवत्ता को टेस्ट भी करेगा।

यह भी पढ़ें:-योगी सरकार की बड़ी पहल- यूपी में हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

ताजा समाचार

Etawah में सखी वन स्टॉप सेंटर में किशोरी ने दी जान: किचन में लगाई फांसी, कानपुर के नारी निकेतन केंद्र में भेजा जाना था
रामपुर : श्मशान घाट पर सो रहे ग्रामीण की हत्या करने में चार को उम्र कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट