गुजरात के सूरत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या थी तीव्रता
सूरत। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, गुजरात में सूरत से करीब 61 किमी दूर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह करीब 10:26 बजे आया था। भूकंप की गहराई जमीन से 7 किमी नीचे थी। भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल है, कंपन महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर …
सूरत। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, गुजरात में सूरत से करीब 61 किमी दूर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह करीब 10:26 बजे आया था। भूकंप की गहराई जमीन से 7 किमी नीचे थी। भूकंप के झटके से लोगों में दहशत का माहौल है, कंपन महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर दौड़ पड़े।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों गुजरात दौरे पर हैं और गुरुवार को PM नरेंद्र मोदी ने UN के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से केवडिया में मुलाकात की।
गौरतलब है कि अगस्त 2022 में गुजरात के द्वारका के पास 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र द्वारका से 556 किमी पश्चिम में बताया गया था। ये कंपन भारतीय समयानुसार 3 बजकर 23 मिनट पर महसूस किए गए थे। हालांकि राहत ये रही कि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं थी।
8 अगस्त 2022 को गुजरात के कच्छ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई थी। भूकंपीय अनुसंधान संस्थान, गांधीनगर से मिली जानकारी के अनुसार ये भूकंप शाम 7 बजकर 43 मिनट पर आया था।
ये भी पढ़ें : नेपाल में आया 5.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार में भी कांपी धरती