हादसा : पानी में डूबकर महिला समेत दो की मौत

हादसा : पानी में डूबकर महिला समेत दो की मौत

अमृत विचार, शिवपुर/बहराइच। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में पानी में डूबकर महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम चौकसाहार महंतपुरवा निवासी रिंकी देवी (30) पत्नी श्रीकृष्ण बुधवार सुबह गांव के निकट स्थित पुलिया के पास नित्य क्रिया …

अमृत विचार, शिवपुर/बहराइच। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में पानी में डूबकर महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम चौकसाहार महंतपुरवा निवासी रिंकी देवी (30) पत्नी श्रीकृष्ण बुधवार सुबह गांव के निकट स्थित पुलिया के पास नित्य क्रिया को गई थी।

तभी पैर फिसलने से वह पानी में चली गई। पानी में डूबकर महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। उधर दरगाह थाना क्षेत्र के सालरगंज में स्थित नरहिया घाट में आमिर (12) पुत्र समी अहमद की डूबकर मौत हो गई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किशोर की मौत से परिवार के लोग विलख रहे हैं।

लापता युवक का फंदे से लटकता मिला शव

रामपुर बराई गांव में ससुराल में रह रहा युवक मंगलवार को खाना खाकर चला गया था। बुधवार को उसका शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिवार के लोग मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम मेटुकहा गांव निवासी साबितराम पुत्र रिक्खीराम की ससुराल रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर बराई गांव में है।

परिवार के मुताबिक साबित राम मंगलवार को खाना खाकर बाजार चला गया था। लेकिन बाद में वह वापस नहीं आया। बुधवार शाम को उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला।

आसपास के लोगों की सूचना पर ससुराल के लोग पहुंचे। पुलिस को घटना से अवगत कराया गया। पुलिस ने शव फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोग संदिग्ध मौत बता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:- खुदकुशी : पत्नी से नाराज युवक ने लगाया फंदा

ताजा समाचार

विश्व धरोहर दिवस पर रामपुर पहुंचे साइमन और सुश क्लेज, नूरमहल में किया गया स्वागत
Mahoba: भीषण गर्मी के चलते खड़ी बस में लगी आग, रोडवेज में मची अफरा-तफरी, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
चार दिन में बढ़ी निवेशकों की संपत्ति, शेयर बाजार में 25.77 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा 
पुणे बस डिपो दुष्कर्म मामला: दत्तात्रेय गाडे के खिलाफ 893 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल
शर्मनाक : घर के बाहर खेल रही दो बेटियों से दुष्कर्म : पुलिस पर जबरन समझौता कराने का आरोप
Sheetala Ashtami 2025: 21 अप्रैल को मनाई जाएगी शीतला अष्टमी, ज्योतिषाचार्य बोले- इस दिन व्रत रखने से समस्त रोग होंगे दूर