कार्रवाई की मांग : एलयू के बीएससी 5वें सेमेस्टर परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी

अमृत विचार, लखनऊ । बीएससी 5वें सेमेस्टर के छात्रो के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यालय त्रिपाठी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। बुधवार को दर्जनों छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिलने के लिए पहुंचे, इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र देते हुए कहा …
अमृत विचार, लखनऊ । बीएससी 5वें सेमेस्टर के छात्रो के परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई छात्र संगठन ने लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यालय त्रिपाठी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।
बुधवार को दर्जनों छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिलने के लिए पहुंचे, इस दौरान छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को पत्र देते हुए कहा कि परिणाम में गड़बड़ी आने से छात्रों की मानसिक स्थिति असर पड़ रहा है, मामले कि जाँच कार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कि जानी चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र-नेता आर्यन मिश्रा,आशीष चतुर्वेदी एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।
आरटीआई के तहत कॉपी दिखाने में ना हो लापरवाही
छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी से शिकायत करते हुए कहा कि आरटीआई के तहत उन्हें कॉपियों को नहीं दिखाया जा रहा है या गलत है, छात्रों ने कहा कि आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिका देखना उसका अधिकार है इसलिए इस अधिकार को छीना नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश: सीट अलॉटमेंट जारी, गुरुवार को छात्र देख सकेंगे पोजीशन