अयोध्या : प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू

अयोध्या : प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू

अमृत विचार, अयोध्या। खेल निदेशालय उप्र व वॉलीबाल संघ उप्र के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हो गया। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल मसौधा में आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में अयोध्या सहित प्रदेश के 9 मण्डलों की टीमे …

अमृत विचार, अयोध्या। खेल निदेशालय उप्र व वॉलीबाल संघ उप्र के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हो गया। अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल मसौधा में आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता 21 अक्टूबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में अयोध्या सहित प्रदेश के 9 मण्डलों की टीमे शामिल हो रही है।

मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उप्र वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील तिवारी ने टीमों के परिचय प्राप्त करके किया। पहले दिन कुल पांच मैच खेले गये। पहले मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल बांदा ने स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया को 2-0 से पराजित किया।

वहीं अयोध्या स्पोर्ट्स हॉस्टल ने मिर्जापुर मण्डल को शून्य के मुकाबले 2 सेटों से पराजित किया। स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने झांसी मण्डल को 2-0 से हराया। एक अन्य मैच में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने आगजमगढ़ मण्डल को 2-0 से पराजित किया।

इसके अलावा प्रयागराज मण्डल ने सहारनपुर मण्डल को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। लखनऊ मण्डल ने आगरा मण्डल को 2-1 से पराजित कर दिया। इसके पहले उदघाटन समारोह में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी चंचल मिश्रा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। उप क्रीड़ाधिकारी विवेक कुमार द्वारा बैच लगाया गया। इस अवसर पर निर्णायकों के अलावा खिलाड़ी व अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, पुरस्कार मिला तो खिले चेहरे