रीडिंग कम्पेन : एक नवम्बर से शुरू होगा 45 दिन का अध्ययन अभियान

रीडिंग कम्पेन : एक नवम्बर से शुरू होगा 45 दिन का अध्ययन अभियान

अमृत विचार, अयोध्या। बच्चों में पुस्तकें पढ़ने की आदत का विकास करने के मकसद से सभी परिषदीय और कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में आगामी एक नवम्बर से 45 दिनों का अध्ययन चलाया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। …

अमृत विचार, अयोध्या। बच्चों में पुस्तकें पढ़ने की आदत का विकास करने के मकसद से सभी परिषदीय और कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में आगामी एक नवम्बर से 45 दिनों का अध्ययन चलाया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा आवसीय बालिका विद्यालयों में रीडिंग कम्पेन की शुरुआत आगामी एक नवम्बर से होगी।

45 दिवसीय विशेष पठन अभियान के अंतर्गत बाल वाटिका से कक्षा 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को उनके आयु व कक्षानुरूप पठन संबंधी कलेंडर, गतिविधियों का साप्ताहिक कलेण्डर, इंफोग्राफिक्स आदि विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा।

इस अभियान का मकसद विद्यार्थियों को स्वतंत्र रूप से पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित करता, रचनात्मक एवं आलोचनात्मक चिंतन तथा उनमें मौखिक व लिखित दोनों में अभिव्यक्ति करने की क्षमता विकसित करता है। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि अभियान के बाबत सभी शिक्षकों को जानकारी दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: खुद का रिकार्ड तोड़ने को दीपोत्सव में बड़ी तैयारी