हमीरपुर: मवेशियों में दिखे लंपी वायरस जैसे दिखे लक्षण, पशुपालकों में हड़कंप

हमीरपुर: मवेशियों में दिखे लंपी वायरस जैसे दिखे लक्षण, पशुपालकों में हड़कंप

हमीरपुर, अमृत विचार। सरीला ब्लॉक के हरसुंडी गांव में अन्ना मवेशियों पर लंपी वायरस के लक्षण मिलने से हड़कंप है। गांव स्थित गौशाला में करीब सत्तर अन्ना गाय बंद हैं। एक सप्ताह पूर्व पशु चिकित्साधिकारी अन्ना गायों को वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन पशुओं में चेचक और लंपी वायरस जैसी लक्षण देखकर पशु पालक भयभीत …

हमीरपुर, अमृत विचार। सरीला ब्लॉक के हरसुंडी गांव में अन्ना मवेशियों पर लंपी वायरस के लक्षण मिलने से हड़कंप है। गांव स्थित गौशाला में करीब सत्तर अन्ना गाय बंद हैं। एक सप्ताह पूर्व पशु चिकित्साधिकारी अन्ना गायों को वैक्सीन लगाई गई थी, लेकिन पशुओं में चेचक और लंपी वायरस जैसी लक्षण देखकर पशु पालक भयभीत हैं। वहीं कुछ आवारा गाय गांव में घूमती नजर आ रहीं हैं। जिनके शरीर में लंपी वायरस जैसे लक्षण दिख रहे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पशु गांव में पशु चिकित्सक कागजों पर वैक्सीनेशन की मात्र औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। सिर्फ कागजों पर इलाज दिखा खानापूरी हो रही है। वहीं इस बीमारी को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पशु डॉक्टर राम सिंह का कहना है कि लंपी वायरस जैसी कोई बीमारी मवेशियों में नहीं है। कहा इस समय चेचक की बीमारी फैली हुई है।

ये भी पढ़ें-बरेली: इज्जतनगर मंडल ने चलाया ‘रेल संरक्षा जागरूकता अभियान’, कहा- बंद फाटक के नीचे से न निकलें छात्र-छात्राएं