बहराइच: खाना बनाते समय प्रेशर कुकर में धमाका, महिला झुलसी

बहराइच। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के बंजारी मोड़ निवासी महिला मंगलवार को किचन में खाना बना रही थी। तभी कुकर में धमाका हो गया। जिससे महिला झुलस गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला बंजारी मोड़ निवासी शहना (32) पत्नी चांद बाबू मंगलवार को …
बहराइच। जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के बंजारी मोड़ निवासी महिला मंगलवार को किचन में खाना बना रही थी। तभी कुकर में धमाका हो गया। जिससे महिला झुलस गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला बंजारी मोड़ निवासी शहना (32) पत्नी चांद बाबू मंगलवार को खाना बना रही थी।
कुकर में चावल बन रहा था। जबकि किचन में ही महिला खड़ी थी। दोपहर 12 बजे के आसपास कुकर में तेज विस्फोट हुआ और कुकर फट गया। पास खड़ी महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे पति चांद बाबू ने अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के बर्न यूनिट में महिला का इलाज चल रहा है। डॉक्टर के मुताबिक महिला गंभीर रूप से झुलसी है।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: दबिश देने गई ‘पुलिस का तांडव’! महिला झुलसी…थाने और अस्पताल में हंगामा