बरेली जंक्शन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन, मचा हड़कंप
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाले बरेली जंक्शन पर मंगलवार सुबह लगभग 11:15 बजे शटिंग के दौरान इंजन के चार चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी मिलने के बाद स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह, एसएसई रेल पथ विनय कुमार समेत आरपीएफ व अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाले बरेली जंक्शन पर मंगलवार सुबह लगभग 11:15 बजे शटिंग के दौरान इंजन के चार चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी मिलने के बाद स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह, एसएसई रेल पथ विनय कुमार समेत आरपीएफ व अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मुरादाबाद तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पूरी घटना प्वाइंट संख्या टी 10 पावर केबिन के पास की है। घुमावदार लाइन पर पॉइंट नहीं बनने के कारण इंजन डिरेल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल दोपहर तक इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – बरेली: गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिवाली बाद, गन्ना मंत्री ने 30 अक्टूबर तक भुगतान की बात कही