जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने UP के दो मजदूरों पर किया ग्रेनेड से हमला, मौत, दो संदिग्ध गिरफ्तार

शोपियां (जम्मू-कश्मीर)। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है। ये जानकारी विजय कुमार (ADGP कश्मीर जोन) ने दी। उन्होंने बरताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में …
शोपियां (जम्मू-कश्मीर)। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी जिसने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, उसको शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच और छापेमारी जारी है। ये जानकारी विजय कुमार (ADGP कश्मीर जोन) ने दी। उन्होंने बरताया कि आतंकवादियों ने शोपियां के हरमेन में ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी 2 मजदूर मोनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।
विजय कुमार (IGP,जम्मू-कश्मीर) ने बताया कि ग्रेनेड हमले से उत्तर प्रदेश के 2 मज़दूर मारे गए हैं। जिसने ग्रेनेड फेंका था उसने स्वीकार किया है और उसे गिरफ़्तार कर लिया है। इसमें हमने अभी तक 2 लोगों को गिरफ़्तार किया है। हम उसकी बताई जगहों पर छापे मार रहे हैं और जल्द मुख्य आरोपियों को पकड़ लेंगे।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में प्रदेश के कन्नौज जनपद से दो निवासियों की मृत्यु की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है।
इस कायरता पूर्ण कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 18, 2022
उधर, युगल मानस (SSP, कुपवाड़ा) ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मोहम्मद शफी नामक व्यक्ति के पास कुछ हथियार हैं। शायद वो इस इंतजार में था कि वो कैसे इन हथियारों को आतंकियों तक पहुंचा सके। पूछताछ में बताया कि उसने एक सिलाई मशीन में एक पिस्तौल, 2 ग्रेनेड और मैगजीन छिपा कर रखा है। सभी हथियार बरामद कर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। हमने मुकदमा दर्ज़ कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Hybrid #terrorist of proscribed #terror outfit LeT Imran Bashir Ganie of Harmen #Shopian who lobbed grenade #arrested by Shopian police. Further #investigation and raids are going on: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/nP8xixR8GG
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 17, 2022
यूपी के डिप्टी सीएम ने इस वारदात पर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में प्रदेश के कन्नौज जनपद से दो निवासियों की मृत्यु की अत्यंत दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। इस कायरता पूर्ण कृत्य को अंजाम देने वाले आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।
शोपियां में ग्रेनेड हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश के 2 गैर-स्थानीय मजदूरों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह बहुत दुखद है। हमारी सरकार लगातार आतंकवादियों की सफाई के लिए काम कर रही है। हर स्थिति में हम उनको मुहतोड़ जवाब देंगे। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
बता दें कि पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस की SIU (स्पेशल इन्वेस्टिगेटिव यूनिट) टीम द्वारा छापेमारी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच उभरती नेक्सेस को खत्म करने के लिए आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की। NIA ने झज्जर (हरियाणा) में गैंगस्टर नरेश सेठी के आवास पर छापेमारी की।
कविंदर गुप्ता ने क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा कि गैर-स्थानीय मजदूर मोनीष कुमार और राम सागर की हत्या बहुत दु:खद है। मुझे लगता है कि ये कश्मीर में बैठे नेताओं द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर किया जाता है। उन्हें इस तरह के बयान देना और पाकिस्तान की वकालत करना बंद कर देना चाहिए। सुरक्षाबलों ने आज कड़ी मेहनत से एक बार फिर कश्मीर में शांति बहाल की। लेकिन ऐसी घटनाओं से प्रयास बाधित होंगे। इन मुद्दों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए ताकि कोई भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दे। सर्च ऑपरेशन कर ऐसे लोगों को ढूंढ़ना चाहिए।
लोगों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया
शोपियां में आतंकवादियों द्वारा 2 गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या करने के खिलाफ लोगों ने जम्मू में विरोध प्रदर्शन किया। मारे गए एक मज़दूर की पत्नी ने बताया, मेरे पति वहां 2 महिने से रह रहे थे। मेरी उनसे आखिरी बार बात रात 11 बजे हुई थी। उमाकांत तिवारी (SDM कन्नौज) ने बताया कि अभी वहां पोस्टमॉर्टम चल रहा है। उनका शव लखनऊ हवाई अड्डे आएगा जिसके बाद परिवारों को सौंप दिया जाएगा। वहां मौजूद अन्य मजदूरों से बात हुई है जिन्हें आर्मी लेकर गई है। किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की साहयता राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: शोपियां में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या, KFF ने ली जिम्मेदारी!