कार्रवाई : तीन भाई समेत चार हुए जिलाबदर

अमृत विचार, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुंडाएक्ट में तीन सगे भाइयों समेत चार को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर कर दिया है। मेरापुर थानाध्यक्ष को इन पर नजर रखने का आदेश दिया है। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी सगे भाई कैलाश चंद्र, रवेंद्र सिंह, अजय कुमार और गांव नगला वीरबल …
अमृत विचार, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गुंडाएक्ट में तीन सगे भाइयों समेत चार को तीन-तीन माह के लिए जिला बदर कर दिया है। मेरापुर थानाध्यक्ष को इन पर नजर रखने का आदेश दिया है।
मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नदौरा निवासी सगे भाई कैलाश चंद्र, रवेंद्र सिंह, अजय कुमार और गांव नगला वीरबल निवासी दुर्वेश कुमार उर्फ टीकाराम के खिलाफ डीएम की कोर्ट में गुंडा एक्ट का मुकदमा चल रहा था। सोमवार को डीएम ने चारों को जिला बदर कर दिया है।
यह भी पढ़ें:- दिनेशपुर: गुंडा एक्ट में पुलिस ने तीन सगे भाइयों को किया जिला बदर