हंगामा : पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की मांग को लेकर परिजनों में आक्रोश

अमृत विचार, बाराबंकी। नगर कोतवाली स्थित एक निजी अस्पताल अस्पताल में 26 वर्षीय महिला की मौत के बाद आज होने वाले पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी किए जाने की मांग पर मृतका के परिजन व ग्रामीण अड़ गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पीएम हाउस पहुँचे ग्रामीण व मृतका परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर …
अमृत विचार, बाराबंकी। नगर कोतवाली स्थित एक निजी अस्पताल अस्पताल में 26 वर्षीय महिला की मौत के बाद आज होने वाले पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी किए जाने की मांग पर मृतका के परिजन व ग्रामीण अड़ गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पीएम हाउस पहुँचे ग्रामीण व मृतका परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफ़ी के आश्वासन पर ग्रामीण व परिजनों ने सहमति जताई।
जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। ज्ञात हो कि शहर कोतवाली के हैदरगढ फतहाबाद स्थित सुमन अस्पताल में 26 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसपर परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाने लगे ।
जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही थी। जिसमें आज शनिवार को होने वाले पोस्टमार्टम किया जाना था। लेकिन मृतका के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण पीएम हाउस पहुंचकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम चार चिकित्सकों की निगरानी व सक्षम अधिकारियों के निर्देशन में वीडियोग्राफी के साथ कराने के लिए अड़ गए।
जिसको लेकर काफी समय तक पोस्टमार्टम हाउस में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की चेतावनी दे डाली। जिसके बाद नवाबगंज नायब तहसीलदार केशव प्रताप सिंह के निर्देशन में चार डॉक्टरों की मौजूदगी के साथ वीडियोग्राफी कराकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद सैकड़ों की भीड़ को देखते हुए शहर कोतवाली पुलिस का एक दल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस अब मामले में आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें:- हंगामा : इलाज के दौरान महिला की मौत, अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज