बरेली: शहर के आठ थाना प्रभारी समेत 19 बदले, दो लाइन हाजिर, देखें लिस्ट

बरेली: शहर के आठ थाना प्रभारी समेत 19 बदले, दो लाइन हाजिर, देखें लिस्ट

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने शनिवार देर रात 19 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया। इसमें आठ थाना प्रभारी शहर के ही हैं। इसके अलावा दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने पुलिस लाइन से निरीक्षक कृष्णवीर सिंह को थाना प्रेमनगर, बिथरी चैनपुर से शितांशु शर्मा को किला …

बरेली, अमृत विचार। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने शनिवार देर रात 19 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया। इसमें आठ थाना प्रभारी शहर के ही हैं। इसके अलावा दो थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने पुलिस लाइन से निरीक्षक कृष्णवीर सिंह को थाना प्रेमनगर, बिथरी चैनपुर से शितांशु शर्मा को किला और किला से अरुण कुमार श्रीवास्तव को थाना इज्जतनगर, फतेहगंज पश्चिमी से इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को बिथरी चैनपुर, भुता से राजेश सिंह को फतेहगंज पश्चिमी, सीबीगंज से इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम को आंवला, आंवला से राकेश कुमार सिंह को भोजीपुरा थाना प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : बरेली जंक्शन से होकर गुजरेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा एसआई राजेश बाबू मिश्रा को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष भुता, कैंट के निरीक्षक क्राइम सतीश कुमार को थाना सीबीगंज, इंस्पेक्टर मीरगंज सतीश कुमार यादव को सुभाषनगर का प्रभारी बनाया है। सुभाषनगर प्रभारी विश्वजीत प्रताप सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। भोजीपुरा के इंस्पेक्टर क्राइम हरेंद्र सिंह को थाना मीरगंज प्रभारी, बारादरी से नीरज मालिक को सोशल मीडिया सेल, एसओजी से अभिषेक कुमार को बारादरी और इंस्पेक्टर क्राइम बारादरी इंद्र कुमार को देवरनियां थाना प्रभारी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें :  बरेली: पीईटी परीक्षा के लिए लगाई गईं अतिरिक्त बसें भी पड़ी कम, भटकते रहे अभ्यर्थी

इसके अलावा एसओ भमोरा प्रयागराज सिंह को सोशल मीडिया सेल और जिला अस्पताल चौकी से दानवीर सिंह को भमोरा, राजेंद्र सिंह को शेरगढ़ थाना प्रभारी, प्रेमनगर के आवास विकास चौकी इंचार्ज अजय कुमार को एसओ क्योलड़िया, थाना भुता से पुष्पेंद्र सिंह को अलीगंज का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा को हाफिजगंज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। थानाध्यक्ष शेरगढ़ विक्रम सिंह और थानाध्यक्ष अलीगंज सुरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।