रिपोर्ट तलब : अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी 21 अक्टूबर को करेंगे बैठक

रिपोर्ट तलब : अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी 21 अक्टूबर को करेंगे बैठक

अमृत विचार, रायबरेली। ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध 55 क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सारे संशय को दूर करते हुए 21 अक्टूबर को बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। उसी दिन शाम तक डीएम ने बैठक की रिपोर्ट भी तलब की है। ज्ञात हो कि भाजपा …

अमृत विचार, रायबरेली। ऊंचाहार ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध 55 क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सारे संशय को दूर करते हुए 21 अक्टूबर को बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। उसी दिन शाम तक डीएम ने बैठक की रिपोर्ट भी तलब की है।

ज्ञात हो कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री व क्षेत्र पंचायत सराय अभिलाष कौशल के नेतृत्व में मनीष कौशल , राजेंद्र प्रसाद , विजय बहादुर आदि कुल 55 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्या के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

जिस पर डीएम ने एसडीएम ऊंचाहार की अध्यक्षता में बैठक आहूत करने का निर्देश दिया था। किंतु बाद में शासन द्वारा जारी निर्देश से इस मामले में संशय पैदा हो गया था। जिसमे कहा गया था कि दो साल से पहले क्षेत्र पंचायत प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।

इस मामले में शनिवार को डीएम ने सारे कयासों पर विराम लगाते हुए नियत तिथि 21 अक्तूबर को बैठक कराने का निर्देश दिया है। बैठक के बाद शाम तक उसकी रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। बैठक की पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराए जाने के भी निर्देश डीएम ने दिए है।

डीएम के आदेश के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले बीसीसी सदस्य अभिलाष कौशल ने बताया कि 21 अक्टूबर को ऊंचाहार में नया इतिहास लिखा जायेगा। क्षेत्र के सभी बीडीसी एकजुट होकर क्षेत्र को विकास की ओर ले जायेंगे। उधर ब्लाक प्रमुख का कहना है कि उन्हे अभी इस बारे में जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:- हरदोई: डीएम ने नाव पर बैठकर बाढ़ का लिया जायजा, बांटी राहत सामग्री