बरेली: अंतिम दौर में ई-बस हादसे की जांच, जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। ई-बस में हुए धमाके के मामले की जांच कर रही कमेटी ने बस कंपनी के महाप्रबंधक, निदेशक समेत तीन लोगों के बयान दर्ज कर लिया है। अभी कुछ और लोगों के बयान होने हैं। माना जा रहा है जांच रिपोर्ट अंतिम दौर में है। दिवाली से पहले या बाद में रिपोर्ट डीएम …
बरेली, अमृत विचार। ई-बस में हुए धमाके के मामले की जांच कर रही कमेटी ने बस कंपनी के महाप्रबंधक, निदेशक समेत तीन लोगों के बयान दर्ज कर लिया है। अभी कुछ और लोगों के बयान होने हैं। माना जा रहा है जांच रिपोर्ट अंतिम दौर में है। दिवाली से पहले या बाद में रिपोर्ट डीएम को साैंपी जा सकती है। डीएम के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी में आएगी कमी
22 सितंबर काे इज्जतनगर में ई- बस चार्जिंग स्टेशन पर मरम्मत करते समय एसी का कंप्रेशर फटने से अशोक विहार के मैकेनिक विजय की मौत हो गई थी। टेक्नीशियन नरेंद्र, सर्विस इंजीनियर बबलू घायल हो गए थे। इस मामले में डीएम ने जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर 30 सितंबर तक रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अभी जांच पूरी नहीं हाे सकी है।
कमेटी के अध्यक्ष नगर मजिस्ट्रेट ने सदस्यों के साथ मौके की जांच कर ली है। बस का टेक्निकल मुआयना हो चुका है। अब बस कंपनी के महाप्रबंधक गौरव सूद, निदेशक दीपेश द्विवेदी, वाइस प्रेसीडेंट कंचन कालरा के बयान दर्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब शहर के हर घर में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली चोरी में आएगी कमी