बांदा: छात्रा ने एसआई पर लगाए गंभीर आरोप, समाधान दिवस में की शिकायत

बांदा, अमृत विचार । जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरीकलां गांव निवासी छात्रा ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जसपुरा थाना के उप निरीक्षक पर पैसे लेकर विरोधियों का साथ देने का आरोप लगाया है। जसपुरा कस्बे के मधुसूदनदास आदर्श इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा दीक्षा पुत्री कमल यादव ने शनिवार को …
बांदा, अमृत विचार । जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरीकलां गांव निवासी छात्रा ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जसपुरा थाना के उप निरीक्षक पर पैसे लेकर विरोधियों का साथ देने का आरोप लगाया है। जसपुरा कस्बे के मधुसूदनदास आदर्श इंटर कालेज में कक्षा 9 की छात्रा दीक्षा पुत्री कमल यादव ने शनिवार को पैलानी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में कहा है कि शुक्रवार को छुट्टी से बाद स्कूल से वह घर लौट रही थी।
तभी पड़ोसी ने अपने पुत्र क साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। आरोप लगाया कि जब वह अपने परिजनों को लेकर जसपुरा थाने गई तो उपनिरीक्षक अकरम खान ने सुलह समझौता करने का दबाव डाला। साथ ही जेल भेजने की धमकी दी। कहा कि उप निरीक्षक विरोधियों से पैसे लेकर दबंगों का साथ दे रहे हैं। उधर, सीओ सदर ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें-बांदा: पीईटी परीक्षा की दोनों पालियों में 6089 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित