बांदा: पीईटी परीक्षा की दोनों पालियों में 6089 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

बांदा: पीईटी परीक्षा की दोनों पालियों में 6089 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

बांदा, अमृत विचार। यूपीएसएसएससी की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गईं। 15169 में 9,080 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के पहले मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पीईटी परीक्षा के लिए पूरे जनपद में …

बांदा, अमृत विचार। यूपीएसएसएससी की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को पहले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गईं। 15169 में 9,080 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के पहले मुख्य गेट पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा।

पीईटी परीक्षा के लिए पूरे जनपद में कुल 16 केंद्र निर्धारित किए गए थे। शनिवार को सुबह 10 से 12 बजे की पहली पाली में पंजीकृत 7585 में 3063 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। जबकि 4522 ने परीक्षा दी। प्रशासन के निर्देश पर केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा केंद्रों को सुबह आठ बजे से खुले रहे। उधर, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक हुई। इसमें पंजीकृत 7584 परीक्षार्थियों में 4558 ने परीक्षा दी। जबकि 3026 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन ने कई परीक्षा केंद्रों में भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिया। इसके अलावा पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट भी परीक्षा केंद्रों में निगरानी करते रहे। केंद्रों में अंदर की कमान संभालने के लिए 20 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। फिलहाल शाम चार बजे परीक्षा सकुशल खत्म होने के बाद प्रशासन व केंद्र व्यवस्थापकों राहत की सांस ली।

जनपद में पंडित जेएन डिग्री कालेज, राजकीय महिला डिग्री कालेज, खानकाह इंटर कालेज, आर्यकन्या इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, डीएवी इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। मुख्य गेट पर तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिला। बैग, मोबाइल व अन्य सामग्री गेट पर ही सुरक्षित रखवा दी गई।

ये भी पढ़ें-फर्रुखाबाद: 9577 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी पीईटी परीक्षा