अयोध्या: डीएम की पाठशाला में शिक्षकों को मिला मूलमंत्र

अयोध्या: डीएम की पाठशाला में शिक्षकों को मिला मूलमंत्र

अमृत विचार, अयोध्या। डीएम नितीश कुमार ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुये उनकी वास्तविक शैक्षिक क्षमता में वृद्धि की जाए। साथ ही उन्हें रुचिकर शिक्षा प्रदान करें, जिससे वे नियमित स्कूल आएं। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक शिक्षक और प्रधानाध्यापक अपने महत्व को समझें, उनका कार्य पूरे समाज के …

अमृत विचार, अयोध्या। डीएम नितीश कुमार ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हुये उनकी वास्तविक शैक्षिक क्षमता में वृद्धि की जाए। साथ ही उन्हें रुचिकर शिक्षा प्रदान करें, जिससे वे नियमित स्कूल आएं। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक शिक्षक और प्रधानाध्यापक अपने महत्व को समझें, उनका कार्य पूरे समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा ही एकमात्र साधन है जो मनुष्य को अन्य सभी से अलग करती है।

डीएम नितीश कुमार शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में निपुण भारत प्रोग्राम (नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएसी विद अंडर स्टैंडिंग न्यूमेरिकेसी भारत प्रोग्राम) के अंतर्गत आयोजित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

कार्यशाला में डीएम ने सभी प्रधानाध्यापकों को प्रेरित करते हुये कहा कि आप सभी में से ही कई शिक्षकों के स्थानान्तरण होने पर उस विद्यालय के छात्र रोने लगते हैं। एक आत्मीय सम्बन्ध शिक्षक और छात्र के मध्य स्थापित हो जाता है।

उन्होंने शिक्षकों से पूछा कि क्या आप सपने देखते हैं। सभी शिक्षक उत्साहित दिखे, कई शिक्षकों ने अपने सपनों को साझा किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त विकास खंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें… अयोध्या: 5 लोगों की हत्या के मामले में एक को फांसी, तीन को उम्रकैद

ताजा समाचार

Kanpur में दरोगा से बदसलूकी, गालीगलौज: सड़क किनारे शराब पी रहे युवक ने खुद को बताया सीओ, साथियों संग मिलकर जमकर मचाया उत्पात
लखीमपुर खीरी: पलिया पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना ने तराई क्षेत्र को बताया प्रकृति का अनुपम उपहार 
लखीमपुर खीरी: पूरा परिवार मकान बंद कर गया था पैतृक गांव, चोरों ने ताले तोड़कर की लाखों की चोरी
No Helmet, No Fuel: अब UP में बिना हेलमेट के बाइक में नहीं भरा सकेंगे पेट्रोल, जानिए क्या है नई नीति
Chitrakoot: जेल प्रशासन ने उठाया अहतियाती कदम, विवाद के बाद गोप्पा और कुमकुम को भेजा दूसरी जेल
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई घायल