Women’s Asia Cup 2022 : टीम इंडिया ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को आठ विकेट से हराया

Women’s Asia Cup 2022 : टीम इंडिया ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, श्रीलंका को आठ विकेट से हराया

सिलहट। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को श्रीलंकाई टीम को आठ विकेट से बुरी तरह हराया है। श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है, जबकि बड़ी बात ये है कि अब तक एशिया कप के …

सिलहट। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को श्रीलंकाई टीम को आठ विकेट से बुरी तरह हराया है। श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के इतिहास में 7वीं बार खिताब जीता है, जबकि बड़ी बात ये है कि अब तक एशिया कप के आठ ही सीजन हुए हैं। यानी एक सीजन छोड़कर हर बार भारतीय टीम ही चैम्पियन रही है। एक सीजन बांग्लादेश ने पिछली बार ही जीता था।

रेणुका सिंह ने झटके तीन विकेट
आपको बता दें कि श्रीलंका ने भारत को 20 ओवर में 66 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 8.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह महिला एशिया कप का आठवां आयोजन था, जबकि भारत की यह सातवीं जीत है। भारत ने महिला एशिया कप चार बार एकदिवसीय प्रारूप में जीता है, जबकि तीन बार टी20 प्रारूप में विजय हासिल की है। भारत की जीत की नींव रखने के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट लेकर श्रीलंका को 65 रन पर रोक दिया।

स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारत को 66 रन के लक्ष्य तक पहुंचाने के प्रयास में शेफाली वर्मा (05) और जेमिमाह रॉड्रिगेज़ (02) आउट हो गईं। लेकिन, स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी करके भारत को आसान जीत दिलाई। स्मृति ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ नाबाद 51 रन बनाए जबकि हरमनप्रीत ने 14 गेंदों पर एक चौके के साथ नाबाद 11 रन का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : मैदान पर भारत-पाक खिलाड़ी एक दूसरे से मिलने पर क्या बातें करते हैं?, रोहित-बाबर ने दिए दिलचस्प जवाब

ताजा समाचार

चैंपियंस ट्रॉफी से पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता, टखने का होगा स्कैन 
SL vs AUS : नाथन मैकस्वीनी श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल, स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान
UP में मिला HMPV का पहला संदिग्ध मरीज, लखनऊ में 60 साल की महिला हुई पॉजिटिव
Bareilly: उत्तरायणी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, सांस्कृतिक झांकियों ने बांधा समां
Kanpur Weather: तेज पहाड़ी हवाएं आईं, गलनभरी सर्दी लाईं, अभी नहीं मिलेगी राहत, इस दिन शहर में बारिश की संभावना...
INDW vs WIW : वनडे श्रृंखला में भारतीय महिला टीम की नजरें जीत की लय कायम रखने पर, स्मृति मंधाना करेंगी कप्तानी