Amul Milk Price Hike : फेस्टिव सीजन में अमूल ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ाईं दूध की कीमत
अहमदाबाद। आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। फेस्टिव सीजन में दूध के दाम बढ़ गए हैं। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध के दाम (Amul Price Hike) 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम (Amul …
अहमदाबाद। आम आदमी पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। फेस्टिव सीजन में दूध के दाम बढ़ गए हैं। अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध के दाम (Amul Price Hike) 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम (Amul Full Cream Milk Price) 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं। हालांकि, दूध के दाम बढ़ने पर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है। अमूल के बाद अब इस फेस्टिव सीजन में दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।
अमूल ने पिछली बार जब दाम बढ़ाए थे, तो लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था। गौरतलब है कि चारे की महंगाई दर अभी भी रेकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है। शुक्रवार को जारी हुए थोक महंगाई के आंकड़ों से यह बात पता चलती है। थोक महंगाई दर के आंकड़ों के अनुसार, चारे की महंगाई दर 25 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। चारा महंगा होने से दूध उत्पादन की लागत बढ़ रही है और पशुपालकों का मुनाफा घट रहा है।
इस हफ्ते दो कंपनियों ने दूध के दाम में इजाफा किया था। इस सप्ताह 11 अक्टूबर को मेधा और सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों ही कंपनियों का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
बता दें कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रैंड नेम के साथ अपने डेयरी प्रोडक्ट्स बेचता है। लोकप्रिय मिल्क ब्रैंड अमूल और मदर डेयरी ने इससे पहले अगस्त में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। लागत में वृद्धि की भरपाई के लिए कीमतों में यह इजाफा किया गया था। इससे पहले मार्च में दूध की कीमतें बढ़ी थीं। आज फिर से कीमतों में इजाफा हुआ है। दूध का भारतीय परिवारों में काफी अधिक उपयोग होता है। इसलिए कीमतों में यह बढ़ोतरी लोगों के बजट को प्रभावित करेगी।