समाज कल्याण विभाग से भ्रष्टाचार की संभावनाओं को खत्म किया जायेगा: असीम अरूण

समाज कल्याण विभाग से भ्रष्टाचार की संभावनाओं को खत्म किया जायेगा: असीम अरूण

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरूण ने शुक्रवार को यहां बताया कि आईटी सेल के माध्यम से तकनीक का समुचित उपयोग कर योजनाओं को यूजर फ्रेंडली बनाते हुए भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त कर पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जाएगी।उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना …

लखनऊ। समाज कल्याण विभाग के मंत्री असीम अरूण ने शुक्रवार को यहां बताया कि आईटी सेल के माध्यम से तकनीक का समुचित उपयोग कर योजनाओं को यूजर फ्रेंडली बनाते हुए भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त कर पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जाएगी।उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाएं ऑनलाइन संचालित हैं। विभाग की समस्त योजनाओं में भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है।

सभी योजनाओं की कुशल तकनीकी मॉनिटरिंग के लिए आईटी सेल, निदेशालय समाज कल्याण स्तर पर स्थापित किया गया है, जिसकी सहायता से योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया सरल करते हुए तकनीकी के बेहतर प्रयोग से लाभार्थियों तक उसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि आवश्यक अभिलेखों जैसे आधार, जाति, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक अभिलेख इत्यादि का आवेदन के समय ही रियल टाइम सत्यापन संबंधित वेबसाइट से करते हुए भ्रष्टाचार को भी खत्म किया जाएगा। आईटी सेल द्वारा योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त डाटा का विश्लेषण कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आवश्यक सुझाव भी दिए जायेंगे, जिससे योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति को मिल सके। इसके साथ ही नई तकनीकी को क्रियान्वयन में लागू कर योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर में बोले असीम अरुण- गरीब तबके को आगे बढ़ाने का था बाबा साहब का सपना

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक