15-16 अक्टूबर को सिरसी, संभल और चंदौसी में धारा 144 लागू, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

संभल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण कराने के लिए जनपद में सभी परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र से 1 किलोमीटर की परिधि में फोटो कॉपी और स्कैनिंग कार्य परीक्षा अवधि के दौरान बंद रहेगा। यह भी पढ़ें- संभल: लंपी …
संभल, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण कराने के लिए जनपद में सभी परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। परीक्षा केंद्र से 1 किलोमीटर की परिधि में फोटो कॉपी और स्कैनिंग कार्य परीक्षा अवधि के दौरान बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- संभल: लंपी की चपेट में आने से दो गांव में नौ गोवंशीय पशुओं की मौत
जनपद में संभल, सिरसी और चंदौसी मे 15 व 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग की परीक्षा आयोजित की जाएगी। गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि यूपीएसएसएससी की परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर को 3 से 5 बजे तक परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे।
जिसके लिए सिरसी, संभल और चंदौसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान नकल माफिया प्रश्न पत्र की नकल व कॉपी कर परीक्षार्थी तक भेज सकते हैं या कोई अफवाह फैलाकर जिले में अशांति पैदा कर सकते हैं। परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्ण आयोजित कराने के लिए जनपद में सभी परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा केंद्र से 100 मीटर की दूरी तक फोटो कॉपी, पीसीओ, साइबर कैफे व अन्य संचार संबंधी दुकानें बंद रहेगी।
यह भी पढ़ें- Karnataka Hijab Row : ‘लड़कियां बेपर्दा घूमेंगी तो आवारगी बढ़ेगी’, सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का विवादित बयान